Featuredकोरबा

प्रेमी के लगातार संबंध बनाने से प्रेग्नेंट हुई छात्रा, छात्रावास में दिया था बच्ची को जन्म, आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छात्रावास में छात्रा ने नवजात शिशु को जन्म दिया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, शादी का झांसा देकर आरोपी नाबालिग छात्रा से लगातार दुष्कर्म करता रहा, जिससे छात्रा गर्भवती हो गई और उसने एक बच्ची को जन्म दिया.पूरा मामला कोरबा जिले के एक हॉस्टल का है.

हॉस्टल में कुछ दिन पहले छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया था और बाथरूम के खिड़की से नवजात को बाहर फेंक दिया था. इस घटना के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया था. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने छात्रावास प्रभारी को निलंबित भी किया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी थी.

 आरोपी रामकुमार कमरो

नवजात शिशु का जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

बांगो पुलिस ने आरोपी ग्राम घुमानीडांड निवासी 20 वर्षीय राम कुमार कमरो को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है. आरोपी शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करता था, जिससे वह गर्भवती हो गई और एक बच्ची को जन्म भी दिया. नवजात शिशु का जिला मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें: गूगल मैप्स ने दिया धोखा, नागालैंड में जा घुसी असम पुलिस, स्थानीय लोगों ने रातभर बंधक बनाकर रखा

यह भी पढ़ें: नाबालिग प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या: कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, एक साल पहले हुआ था मर्डर

यह भी पढ़ें: प्राचीन नगरी काशी में खुलवाया गया दशकों से बंद पड़ा मंदिर, सफाई के दौरान मिला खंडित शिवलिंग, क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button