Featuredकोरबा

पोड़ी ब्लॉक में क्रिसमस रैली निकाली गई, झूमते-नाचते रहे युवा और बच्चे

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: 13 दिसंबर 2024 को मसीह संगठन पोड़ी ब्लॉक की ओर से क्रिसमस रैली का आयोजन किया गया जिसमें करीब 1500 लोगों ने भाग लिया। यह रैली प्रार्थना भवन नवापारा से चोटिया बस स्टैंड होते हुए क्रिश्चियन चर्च चोटिया में समापन की गई। रैली की अध्यक्षता में रेवरेंट अमृतलाल एवं संगठन के 30 पास्टर प्रचारक गण रहे।

IMG 20241215 WA0033

रैली में सहभागी होने के लिए बाहरी क्षेत्र से 30 पास्टर और सहभागी हुए। इस क्रिसमस की विशेष रैली में मोर का मिशन से फादर एडवर्ड टोप्पो और फादर वरुण नायक और दो धर्म बहने विशेष तौर पर विशिष्ट मेहमान के रूप में सहभागी हुए। फादर वरुण टोप्पो रैली के मुख्य वक्ता रहे और उन्होंने यीशु मसीह के प्रेम और उसके संसार में आने के उद्देश्य को बताया और इस क्रिसमस रैली को दूसरों के लिए प्रेम के साथ बांटने का एक माध्यम कहा।

IMG 20241215 WA0031

इस क्रिसमस रैली में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से वरिष्ठ कार्यकर्ता भी सहभागी हुए। रैली कार्यक्रम के पक्ष विशेष क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन भी हुआ जिसमें कई चर्च के बच्चों ने विशेष नृत्य, क्रिसमस गीत और नाट्य इत्यादि का प्रोग्राम दिया। इस रैली के मुख्य उद्देश्य के बारे में रेवरेंट अमृतलाल मीन ने बताया कि वर्तमान समय में कलीसिया में हो रहे सताओ और समस्याओं के लिए हम सभी लोग एकजुट होकर मसीह विश्वास का अंगीकार के साथ हम एकता को संगठन को मजबूत कर सकें। एक-दूसरे के साथ मिलकर देश की शांति, स्थिरता और सुशासन के लिए प्रार्थना कर सकें। हम सभी क्रिसमस के इस रैली में यीशु मसीह के आदित्य प्रेम का प्रचार कर सकें।

यह भी पढ़ें :  चमत्कार: राम नाम का जाप सुनकर घर में घुसा 'रामभक्त' बंदर, महिला को लगाया गले, दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल

रैली में छत्तीसगढ़ क्रिश्चियन फोरम, सहित क्रिस्चन वर्किंग कमेटी कोरबा के भी कुछ विशिष्ट लोग सहभागी हुए। रैली के शांतिपूर्वक आयोजन में पुलिस ने भी सहयोग किया। समाज के प्रबुद्धजनों ने अपील की है कि मसीही भाई-बहन एक साथ मिलकर रहें व इसी तरह भविष्य में मसीह समाज, मसीह संगठन शांति-स्थिरता और देश की उन्नति में अपना अमूल्य योगदान दे सके।

 

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button