छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: जीपीएम जिले से गए कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ नें कोरबा एवं चोटिया पहुंच कर राहुल गांधी की न्याय यात्रा में राहुल जी का स्वागत किया तथा लाखो की तादात में भीड़ देखने को मिला।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गाँधी जी देश के कई स्थानों पर भ्रमण में है । चोटिया पहुंची न्याय यात्रा में पेंड्रा के चमकता हीरा पंकज तिवारी भी शामिल हुए जिनसे राहुल जी नें रूबरू हो कर हाल चाल जाना । वहीं पंकज ने राहुल जी को कोटा आने का भी अनुरोध किया ।
कोरबा एवं पौड़ी उपरोड़ा के चोटिया में जीपीएम सहित प्रदेश के लाखो कांग्रेसी कार्यकर्ताओ नें वहां पहुंच कर अपना योगदान दिया है
Editor in Chief