नई दिल्ली/स्वराज टुडे: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 1000 से अधिक अपरेंटिसशिप की भर्ती निकली है. पीजीसीआईएल एक महारत्न कंपनी है. अगर नौकरी करने की इच्छा है, तो पीजीसीआईएल शानदार जगह है. इसके लिए आवेदन 20 अगस्त से शुरू हुआ है. आवेदन की अंतिम तिथि 8 सितंबर है.
पीजीसीआईएल में अपरेंटिसशिप के लिए आईटीआई/डिप्लोमा/ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. अपरेंटिसशिप की भर्ती इलेक्ट्रिशियन, सिविल, एग्जीक्यूटिव, असिस्टेंट, राजभाषा सहायक सहित विभिन्न पदों पर होगी.
पीजीसीआईएल अपरेंटिसशिप 2024 के लिए योग्यता
● ग्रेजुएट (इलेक्ट्रिकल)- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक/बीएससी किया होना चाहिए.
● एचआर एग्जीक्यूटिव- एमबीए एचआर/पीजी डिप्लोमा पर्सनल मैनेजमेंट या पर्सनल मैनेजमेंट एवं इंडस्ट्रियल रिलेशन.
● आईटीआई इलेक्ट्रिशियन- कैंडिडेट्स को इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
डिप्लोमा (इलेक्ट्रिकल)- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
पीजीसीआईएल अपरेंटिसशिप के लिए आवेदन फ्री है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन के समय जानकारियां सावधानी पूर्वक भरें.
पीजीसीआईएल अपरेंटिसशिप भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन
स्टेप-1 : एचआर एग्जीक्यूटिव/सीएसआर एग्जीक्यूटिव/बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव/एग्जीक्यूटिव/पीआर असिस्टेंट/राजभाषा असिस्टेंट/लाइब्रेरी प्रोफेशनल असिस्टेंट जैसे पदों के लिए NAPS पोर्टल https://apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. जबकि आईटीआई अपरेंटिसशिप के लिए NATS पोर्टल https://nats.education.gov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप-2 : अब PGCIL के पोर्टल https://www.powergrid.in/en पर जाकर आवेदन करें. यहां क्लिक करें
Editor in Chief