
छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर, अटल नगर से जारी आदेश क्रमांक पुमु/स्था/ए-3/एम-2805/2024 रायपुर, दिनांक 03.09.2024 के तहत विभिन्न जिलों में पदस्थ सहायक उप निरीक्षकों को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति दिया गया है। पदोन्नत के तहत जिला पुलिस कोरबा के चार सहायक उप निरीक्षक- राजेश तिवारी, राकेश गुप्ता, अजय सोनवानी और मालिक राम जांगड़े को उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई ।
आदेश के फलस्वरूप आज पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री यू.बी.एस चौहान व श्रीमती नेहा वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रविंद्र कुमार मीना ने इन चारों सहायक उपनिरीक्षकों के कंधे पर स्टार लगाया गया और पदोन्नति की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने पदोन्नत हुए उप निरीक्षकों को निष्ठापूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।
यह भी पढ़ें: साइकिल चलाने के दौरान 7 साल के बच्चे को आया हार्ट अटैक, मां की गोद में तड़पते हुए तोड़ा दम
यह भी पढ़ें: ‘जो राम को लाए हैं’ गाने वाले सुप्रसिद्ध गायक कन्हैया मित्तल भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल ! दिया गजब का तर्क
यह भी पढ़ें: हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को भी उतारा मौत के घाट

Editor in Chief