Featuredदेश

दो युवक आसानी से पटाते थे लड़कियां, पुलिस ने पूछा- कैसे फंसाते थे? तरीका जानकर चौंके अफसर….

उत्तरप्रदेश
बरेली/स्वराज टुडे: यूपी के बरेली में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों युवक आए दिन बड़ी आसानी से लड़कियां पटाते थे. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा और उनसे पूछा कैसे फंसाते थे? तरीका जानकर पुलिस अफसरों के भी होश उड़ गए.

दरअसल ये दोनों युवक अपनी पहचान छुपाकर बड़ी आसानी से लड़कियों को फंसाते थे. दोनों आरोपियों के पास से कई फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं. जब पुलिस ने इन दोनों युवकों से पूछताछ में पूछा कि कैसे तुम लड़कियों को अपने जाल में फंसाते थे? तो तरीका सुनकर पुलिस के भी होश उड़ गए.

यह घटना थाना इज्जतनगर क्षेत्र के कर्मचारी नगर का है. जहां पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड और आईडी बनाकर हिन्दू युवक्तियों को ब्लैकमेल करने वाले दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा है. दोनों मुस्लिम युवकों के पास से 8 फर्जी आधार कार्ड और 2 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. पकड़े गए आरोपी नोशाद के पास से 5 आधार कार्ड हिन्दू और मुस्लिम नाम के और फोटो बरामद हुए है. नोशाद ने 6 इंस्टाग्राम आईडी बना रखीं हैं, जो हिन्दू और मुस्लिम नाम से हैं. जिससे नोशाद नाम छुपाकर अश्लील चैट करके हिंदू लड़कियों को ब्लैकमेल करता था. वहीं दूसरे आरोपी आमान के पास से 3 फर्जी आधार कार्ड हिन्दू और मुस्लिम नाम से मिले. जिसके पास से मोबाइल फोन में कई लडकियों के न्यूड वीडियो और अश्लील चैट मिले. दोनों लड़किलयों को ब्लैकमेल करके वसूली करते और यौन शोषण करते थे . पुलिस ने दोनों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :  बालको अस्पताल ने बच्चों को पिलाई पल्स पोलियो की दवा

इस पूरे प्रकरण में सीओ सिटी-3 का कहना है कि कल इज्जत नगर थाना पुलिस को सूचना मिली और पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पर दो लड़कों ने अपना नाम राहुल और सतीश बताया दोनों विवाद कर रहे थे. जब उनसे गहनता से पूछताछ की गई तब उन्होंने अपना नाम नौशाद और अमान बताया. इन दोनों के पास से आठ आधार कार्ड बरामद हुए हैं इन दोनों आरोपियों ने हिंदू और मुस्लिम नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवा रखे थे और फर्जी इंस्टाग्राम आईडी भी चला रहे थे. दोनों के पास से अश्लील वीडियो और चैट भी पुलिस को मिले हैं यह अपना नाम छुपा ब्लैकमेल कर वसूली करते थे.

यह भी पढ़ें: धमतरी में एक CRPF जवान ने लगाई फाँसी, पुलवामा में थी पोस्टिंग, जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: OMG! ”हर रोज सपने में आकर मदद मांगती है लाश…”, थाने में बोला युवक, छानबीन करने गई पुलिस के उड़े होश

यह भी पढ़ें: सिटी सेंटर मॉल में एक कारोबारी के यहां फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसरों ने मारा छापा, डर दिखाकर हड़प लिए ढाई लाख और हो गए फरार

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button