दादा से बिछड़ने के बाद खो गई बच्ची, पता और मोबाइल नंबर नहीं था याद, बिना किसी की मदद के ऐसे पहुंची घर, पुलिस भी हैरान

- Advertisement -

छोटे बच्चा अगर खो जाएं तो माता-पिता चिंता में पड़ जाते हैं। जब तक बच्चा ना मिल जाएं उनकी जान अटकी रहती है। परिजन को इस बात का डर सताता है कि कहीं बच्चे किसी गलत इंसान के चुंगल में ना फंस जाए।

मान लीजिए बच्चे ने किसी गलत इंसान को बताया कि वह खो गया है और उसने उसका गलत फायदा उठा लिया तो? उसे किडनैप कर लिया या फिर उसे बेच दिया तो… हम यह नहीं कह रहे हैं कि दुनिया का हर इंसान गलत है मगर बुरे लोग भी इसी दुनिया में है। छोटे बच्चे के खोने की बात इस आर्टिकल में हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि चीन में एक 8 साल की बच्ची गुम हो गई और उसने अपनी समझदारी ने बिना किसी की मदद लिए घर पहुंच गई। चलिए पूरा मामला बता रहे हैं।

घटना चीन के Zhejiang प्रांत के Quzhou की है। यहां एक बच्ची डांस क्लास के बाद अपने दादा के साथ घर लौट रही थी। इसी बीच वह उनसे रास्ते में कहीं बिछड़ गई। बच्ची को अपने घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर याद नहीं था। अब 8 साल की बच्ची से इतनी उम्मीद तो नहीं की जा सकती कि उसे घर का पता, नंबर और रास्ते याद हों। हालांकि बच्ची ने समझदारी दिखाई और बिना किसी अजनबी से बात किए अपना दिमाग लगाकर घर पहुंच गई। बच्ची की सूझबूझ के बारे में जानने के बाद लोग हैरान हो रहे हैं और तारीफ कर रहे हैं।

मदद के लिए बच्ची पहुंची एटीएम

दादा से बिछड़ने के बाद बच्ची गुम हो गई। उसे अपने घर का रास्ता भी याद नहीं था। इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और पास में लगे बैंक के एटीएम पहुंच गई। उसने एटीएम में मौजूद रेड बटन को दबा दिया। जिससे वह Quzhou Rural Commercial Bank के मॉनीटरिंग सेंटर से कनेक्ट हो गई। इसके बाद बैंक की कर्मचारी Zhou Dongying ने इंटरकॉम पर पूछा- मैं आपकी क्या मदद कर सकती हूं। इस पर बच्ची ने बैंककर्मी को बताया कि वह गुम हो गई है।

कर्मी ने बच्ची से उसके दादा और परिवार के सदस्यों के मोबाइल नंबर पूछा हालांकि छोटी बच्ची को नंबर याद नहीं था। इसके बाद कर्मी ने पुलिस को अलर्ट कर दिया। जब तक पुलिस एटीएम तक नहीं पहुंच गई बच्ची के साथ कर्मी इंटरकॉम के जरिए बात करती रही। कर्मी ने बच्ची को शांत कराया और उसको समझाया। कर्मी ने बच्ची से कहा कि वह एटीएम से बाहर ना निकले। इसके बाद जल्द ही वहां पुलिस पहुंच गई और बच्ची को बचा लिया। इसके बाद बच्ची को पुलिस ने दादा को सौंप दिया। बच्ची के दादा उसे खोज रहे थे।

बच्ची की हो रही चर्चा

मामला सामने आने के बाद लोग बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अपने तेज दिमाग के कारण बच्ची किसी मुसीबत में फंसने से बच गई। टाइड न्यूज़ के अनुसार, कुछ एटीएम में इमरजेंसी हेल्प बटन लगे होते हैं। ‘इमरजेंसी कॉल’ और ‘इमरजेंसी अलार्म’ बटन होते हैं। लड़की ने किसी से मदद नहीं मांगी और अपना दिमाग से सुरक्षित घर पहुंच गई।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
506FansLike
50FollowersFollow
927SubscribersSubscribe

हाथी ने पहाड़ी कोरवा महिला को कुचलकर मारा, दो मवेशियों को...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्र में एक दंतैल हाथी ने 75 वर्षीय हलाई बाई पहाड़ी कोरवा को कुचल कर मौत के घाट...

Related News

- Advertisement -