जिस महिला की हत्या के आरोप में फरार था पति, वो अपने प्रेमी के घर मिली..ऐसे हुआ मामले का खुलासा

- Advertisement -
Spread the love

उत्तर प्रदेश
झांसी/स्वराज टुडे: उत्तरप्रदेश के झांसी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव की रहने वाली सुखवती कुशवाहा ने करीब डेढ़ महीने पहले झांसी के अपर जज के न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र दिया था. उसने बताया था कि उसकी बेटी छाया और उसके दो बच्चों की हत्या ससुराल वालों ने करके लाश को गायब कर दिया है. इस हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए कई बार थाने में प्रार्थना पत्र भी दिया गया था. मगर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया.

कोर्ट ने पति के खिलाफ मामला दर्ज करने का दिया आदेश

जब बात कोर्ट के संज्ञान में आई, तो उन्होंने झांसी पुलिस को फटकार लगाते हुए मामला दर्ज करने के निर्देश दिए. साथ ही अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का आदेश भी दिया था. इसकी खबर मिलते ही पति फरार हो गया और पत्नी की तलाश में जुट गया था. कोर्ट के आदेश पर झांसी के रक्सा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि हत्या का यह मामला ही फर्जी है. महिला जिंदा है और इस मामले की जांच में उसकी प्रेम कहानी का खुलासा हो गया.

सीहोर से महिला को पुलिस ने किया बरामद

पुलिस की मानें, तो सुखवती ने दी अपनी शिकायत में कहा था कि उसकी बेटी छाया और उसके बच्चों की उसके पति चंदन कुशवाहा, उसके भाई मनोज और विनोद, मां कलावती और एक अन्य ने मिलकर हत्या कर दी है. मामले की जांच के दौरान पता चला कि छाया मध्यप्रदेश के सीहोर में हैं. वहां से छाया और उसके दो बच्चों को बरामद कर लिया गया है.

किरायेदार से महिला को हो गया था प्यार

पुलिस ने आगे बताया कि छाया की शादी साल 2016 में दतिया मध्यप्रदेश के रहने वाले चंदन से हुई थी. शादी के कुछ सालों तक, तो सब ठीक चलता रहा. मगर, उनके दांपत्य जीवन को ग्रहण तब लग गया, जब छाया के मायके झांसी के ग्राम डेली में किराए से रहने के लिए सोबरन साहू आया. वह मध्यप्रदेश की करैरा तहसील का रहने वाला था.

पति-पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा

छाया अक्सर अपने ससुराल से मायके आया जाया करती थी. इस दौरान दोनों की मुलाकात हुई और फिर दोनों को प्यार हो गया. छाया और सोबरन के बीच मोबाइल पर बातचीत होती थी, जिसे छाया के पति चंदन ने भी देखा. इसको लेकर चंदन और छाया के बीच झगड़ा भी होता था.

पत्नी को मायके छोड़ आया था पति

इन्हीं झगड़े के कारण एक दिन छाया को चंदन उसके मायके डेली गांव में घर से कुछ दूर छोड़ कर अपने घर दतिया वापस लौट गया था. छाया कुछ दिन मायके में रही और एक दिन किसी को कुछ बताए बिना सोबरन साहू के साथ भाग गई. कुछ दिन बात चंदन के पास छाया की मां का फोन आया और उसने अपनी बेटी के बारे में पूछा. चंदन ने बताया कि छाया और दोनों बच्चे तो मायके में ही हैं. छाया तो ससुराल आई ही नहीं है. इस फोन के बाद चंदन ससुराल आया. इस दौरान ससुरालवालों के साथ उसका झगड़ा भी हुआ.

कोर्ट के आदेश पर हुई एफआईआर दर्ज

इसी के बाद छाया की मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट आदेश पर चंदन और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने आदेश हो गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद चंदन पुलिस की पकड़ से फरार होकर छाया की खोज में लगा हुआ था. तभी उसे जानकारी हुई की छाया जिंदा है और उसने यह बात पुलिस को बताई. इसके बाद पुलिस ने छाया को सीहोर से बरामद कर लिया. इस दौरान छाया और सोबरन साहू का एक बच्चा भी हो गया है, जो अब तीन महीने का है.

सीहोर में खोली चाय-नाश्ते की दुकान

सीहोर में छाया और सोबरन ने चाय-नाश्ते की दुकान खोल ली थी और वे पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. सोबरन का एक लड़का पहली पत्नी से है, जिसकी कोरोना कल में मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद सोबरन अकेला हो गया था. इसी दौरान वह झांसी के डेली गांव में काम-धंधे के सिलसिले में आया था. यहां रहते हुए उसके छाया से प्रेम संबंध हो गए थे. एक दिन मौका पाकर दोनों भाग गए. इनके भागने की जानकारी छाया की मां को थी या नहीं, इस बात का पता करने के लिए पुलिस जांच कर रही है.

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,130SubscribersSubscribe

पति ने विवाद के बाद पत्नी के साथ की दरिंदगी, प्राइवेट...

छत्तीसगढ़ जशपुर/स्वराज टुडे: जशपुर जिले में बर्बरता और हत्या का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति ने अपनी पत्नी को...

Related News

- Advertisement -