छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा की सरजमीं मे मरकजी सीरत कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस बार भी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर जुलूस का एहतेमाम किया गया है जिसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है.
16 सितम्बर को होने वाले जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस के पूर्व विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य रूप से बाईक व कार रैली, बच्चों का जुलूस व जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही शान व शौकत के साथ निकाला जाएगा ।
मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग (निशु) ने बताया कि जुलूस मोहम्मदी के लिए तमाम तैयारियां की जा चुकी है। जुलूस शांति पूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण मे निकले इसके लिए अलग अलग केटेगरी के वालिंटियर्स नियक्ति किये गए है.कार्यक्रम निम्नानुसार संपन्न होंगे.
● बाईक व कार रैली- 14 सितम्बर 2024, शनिवार दोपहर 3 बजे सीतामणी चौक से कोलयारी मस्जिद एस.ई.सी.एल. तक निकलेगी ।
● बच्चों का जुलूस- 15 सितम्बर 2024, इतवार दोपहर 3 बजे इत्तेहाद कमेटी कोरबा की जानिब से फैज़ाने इंसान अली मस्जिद, धनवार पारा से रानी गेट स्कूल मैदान पुरानी बस्ती में समापन होगा ।
● जुलूसे मोहम्मदी- 16 सितम्बर 2024, सोमवार सुबह 9 बजे नूरी मस्जिद बुधवारी से परचम कुशाई फातेहा के बाद घंटाघर, , टी.पी. नगर चौक, पॉवर हाउस रोड, जामा मस्जिद होते हुए बस स्टैण्ड होते हुए मदीना मस्जिद पहुंचेगा। परचम कुशाई सलातो सलाम व मुए मुबारक की जियारत व दुआ के बाद जुलूस का समापन होगा ।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे दमदार बॉडीबिल्डर की मौत, महज 36 साल की उम्र में हार्ट अटैक से गई जान
यह भी पढ़ें: भ्रष्ट ADM को सीएम ने किया निलंबित, 5000 रु की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया था ट्रैप
Editor in Chief