Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में टीचर्स की बर्खास्तगी शुरू, करीब 2900 बीएड सहायक शिक्षकों की होगी सेवाएं समाप्त, डीपीआई ने जारी किया आदेश

Spread the love

छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सहायक शिक्षक के 2855 पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आदेश दिए गए थे. इन आदेशों के परिपालन में लोक शिक्षण संचालनालय ने बस्तर और सरगुजा संभाग के बीएड धारी सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी किया है.

यह कार्रवाई हाईकोर्ट के निर्देशानुसार की जा रही है. आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि डीएड अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ प्रारंभ किया जाएगा.

n6457123581735702875983c31f5359e419e806af6aa7a7f77a8f77f50e36e99bcd99a982932800df9e261f

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य सरकार ने डीईड अभ्यर्थियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के बाद बीएड अभ्यर्थियों के लिए सहायक शिक्षक की नौकरी पर खतरा मंडरा रहा था. वहीं 19 दिसंबर से बीएड सहायक शिक्षक नवा रायपुर तूता धरना स्थल पर समायोजन की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे. इसके साथ ही 12 दिन बाद भी सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शिक्षकों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया था. लेकिन इस संबंध में अब लोक शिक्षण संचालनालय ने सहायक शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालयों में 33000 शिक्षक पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यह भी पढ़ें: महतारी वंदन योजना के 1000 रुपये के चक्कर में शिक्षिका ने ‘खो दी नौकरी’

यह भी पढ़ें: साथी की हत्या पर आग-बबूला हुए किन्नर, हाईवे जाम कर निकाली नग्न रैली, कांप उठा पूरा शहर

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button