गाय से टकराते ही बाइक में विस्फोट कैसे हो गया? जीजा-साले के चीथड़े उड़े, लखनऊ में ‘मौत का सामान’ बना काल

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
लखनऊ/स्वराज टुडे:  त्योहारों के माहौल के बीच राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज क्षेत्र में मंगलवार को एक ऐसा दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने हर किसी को हिला कर रख दिया। बाइक पर पटाखे लेकर जा रहे जीजा-साले की विस्फोट में मौत हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि एक युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए, जबकि दूसरे ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हरदोई के जन गांव पट्टी निवासी सुहेल और गोसाईंगंज के मातन टोला निवासी मोहम्मद अहमद बाइक से जा रहे थे।

बारात में शामिल होने के लिए निकले थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, दोनों मरखापुर इलाके में किसी बारात में शामिल होने के लिए निकले थे। तभी रास्ते में बेसहारा गाय अचानक सड़क पर आ गई। बाइक टकराई, और पल भर में जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना भयंकर था कि आसपास का इलाका दहल उठा, लोग घरों से बाहर भाग आए। धमाके की आवाज कई सौ मीटर दूर तक सुनाई दी।

बाइक पलटते ही उसमें रखे पटाखों में जोरदार विस्फोट हो गया। एक युवक के शरीर के टुकड़े उड़ गए, उसका बायां पैर कटकर दूर जा गिरा। बाइक के साथ आसपास का हिस्सा भी आग की चपेट में आ गया। वहीं गाय की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

कुछ ही देर में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई गई। दोनों शवों को चादर में समेटकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घटना स्थल पर पहुंचकर मोहनलालगंज एसडीएम पवन पटेल ने जांच की और कहा कि शुरुआती जांच में बाइक की डिग्गी में रखे पटाखों के गर्म होने या टक्कर से विस्फोट होने की आशंका है। पटाखे कहां से लाए गए थे और कहां ले जाए जा रहे थे, फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें :  बालको ने कोरबा राज्योत्सव में औद्योगिक और सामुदायिक विकास की झलक पेश की

वहीं, पुलिस ने बताया कि मरखापुर में पूछताछ के दौरान पता चला कि उस समय वहां कोई बारात नहीं थी। इससे शक गहरा गया है कि दोनों किसी अवैध पटाखा खेप की डिलीवरी के लिए जा रहे थे। फिलहाल पुलिस विस्फोट के सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें: ‘देखना था कि मेरे मरने पर कितने लोग आते हैं’, रिटायर्ड सैनिक ने अपनी ही शवयात्रा निकलवाई, भोज भी कराया

यह भी पढ़ें: पटाखा दुकानों में आग से बचाव हेतु एडवाईजरी जारी, आम लोगों से भी की गई ये अपील

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान पर हो गया तालिबान से भी 10 गुणा बड़ा हमला, 250 से ज्यादा नेता और आमलोगों के मारे जाने की खबर, 1500 से ज्यादा घायल

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -