Featured

केरल में खौफनाक हत्याकांड, युवक ने प्रेमिका समेत 5 लोगों को उतारा मौत के घाट, माँ की हालत गंभीर

तिरुवनंतपुरम/स्वराज टुडे: केरल के तिरुवनंतपुरम से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 23 वर्षीय अफ्फान नाम के एक युवक ने अपने परिवार के चार सदस्यों और प्रेमिका की निर्मम हत्या कर दी. सोमवार की शाम को महज दो घंटों के भीतर ये हत्याएं तीन अलग-अलग स्थानों पर की गई. इसके बाद आरोपी खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया.

पुलिस स्टेशन पहुंचकर किया चौंकाने वाला खुलासा

आपको बता दें कि सोमवार को पुलिस स्टेशन में पहुंचकर अफ्फान ने बताया कि उसने अपनी मां, किशोर भाई, दादी, मामा, मौसी और प्रेमिका की हत्या कर दी है. पुलिस ने अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि आरोपी की मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

IMG 20250226 080111
आरोपी अफ्फान

किन-किन लोगों की हुई हत्या?

पुलिस द्वारा पुष्टि किए गए मृतकों की सूची इस प्रकार है:-

1) अहसान (13 वर्षीय भाई)
2) सलमा बीवी (दादी)
3) लतीफ (मामा)
4);शाहिहा (मौसी)
5) फरशाना (प्रेमिका)

आरोपी अफ्फान की मां गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में भर्ती हैं.

आरोपी ने जहर खाने का किया दावा

वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने भी जहर खा लिया है. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

हत्या का मकसद अब तक अज्ञात

हालांकि, इस घटना के बाद से पुलिस अभी तक इन हत्याओं के पीछे का मकसद पता नहीं लगा पाई है. बता दें कि, संपत्ति विवाद, पारिवारिक कलह या प्रेम-प्रसंग के चलते हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है और इस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें :  वृहद् निशुल्क दंत रोग, अस्थि खनिज, घनत्व जांच तथा आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श एवं उपचार शिविर का आयोजन 19 अप्रैल को

बहरहाल, केरल का यह सामूहिक हत्याकांड न केवल दिल दहला देने वाला है, बल्कि परिवार के भीतर पनपती मानसिक अस्थिरता और आक्रोश की भी एक गंभीर तस्वीर पेश करता है. पुलिस इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द सच सामने आ सके.

यह भी पढ़ें: नशे में धुत दूल्हे ने दुल्हन की सहेली को पहना दी वरमाला, बाराती और घराती में चले लात-घूंसे, बैरंग लौटी बारात-VIDEO

यह भी पढ़ें: भारत में भारत की जीत का जश्न नहीं मना सकते..? अहमदाबाद में मुस्लिमों ने किया पथराव, 6 घायल

यह भी पढ़ें: 74 साल की उम्र में कैंसर को हरा दिया! कभी डॉक्टर ने दे दिया था जवाब, रूटीन जानकर दंग रह जाएंगे

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button