कमाल की है LIC की ये स्कीम, एक बार लगाएं पैसा…हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन !

- Advertisement -
Spread the love

कमाई का कुछ हिस्‍सा आज के समय में हर कोई निवेश कर रहा है. शेयर बाजार से लेकर सरकारी योजनाओं तक लोग पैसा लगा रहे हैं. खासकर बिना रिस्‍क लिए एलआईसी और पोस्‍ट ऑफिस स्‍कीम में निवेश करने वालों की संख्‍या ज्‍यादा है.

इनके तहत लोग अलग-अलग उद्देश्‍य के लिए निवेश करते हैं. कुछ लोग रिटायरेंट प्‍लान के तौ पर स्‍कीम का चयन करते हैं, ताकि हर महीने उनके अकाउंट में एक निश्‍चित राशि मिलती रहे. एलआईसी की ओर से एक प्‍लान ऐसा भी पेश किया जाता है, जो एक निश्चित राशि आपके रिटायर्ड होने पर दे सकता है.

एलआईसी सरल पेंशन प्लान (LIC Saral Pension Plan) ऐसी ही एक योजना है, जो रिटायरमेंट पर हर महीने पेंशन की गारंटी देती है. इसकी खास बात ये है कि इसमें सिर्फ एक बार निवेश करना होता है और उम्र भर आपको पेंशन मिलती रहेगी. LIC Saral Pension Plan रिटायरमेंट प्लान के तौर पर खासा लोकप्रिय है. हर महीने निश्चित पेंशन देने वाली ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद की इनवेस्टमेंट प्लानिंग में बिल्कुल फिट बैठती है.

अगर कोई व्‍यक्ति प्राइवेट सेक्‍टर या सरकारी विभाग में नौकरी करता है और रिटायरमेंट से पहले अपने पीएफ फंड और ग्रेच्‍युटी अमाउंट से मिले पैसे को इसमें निवेश कर देता है तो उसे हर महीने पेंशन का लाभ जीवन भर मिलता रहेगा.

LIC सरल पेंशन योजना की खासियत

भारतीय जीवन बीमा निगम की खास बात करें तो इसमें 40 साल से कम उम्र का व्‍यक्ति निवेश नहीं कर सकता है. हालांकि आप 80 साल तक इसमें कभी भी निवेश कर सकते हैं. इस पॉलिसी के तहत मंथली 1000 रुपये की एन्‍युटी खरीदनी होती है. वहीं तिमाही के तहत न्‍यूनतम 3000 रुपये, छमाही आधार पर 6000 रुपये और सालाना आधार पर 12000 रुपये की एन्‍युटी लेनी होती है.

कैसे मिलेगी मंथली 12000 रुपये की पेंशन

LIC की सरल पेंशन प्‍लान में आप कम से कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीद सकते हैं. हालांकि मैक्सिमम इन्‍वेस्‍टमेंट की इस पॉलिसी योजना के तहत कोई लिमिट नहीं तय है. आप जितना चाहे निवेश करके उतना पेंशन का लाभ उठा सकते हैं. इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति एक बार प्रीमियम भरने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन पा सकता है.

वह इस एकमुश्त निवेश से एन्युटी (Annuity) खरीद सकता है. LIC Calculator के हिसाब से अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की Annuity खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी.

लोन की भी सुविधा

अगर कोई परिवार में गंभीर बीमार हो जाता है तो पॉलिसी लेने के छह महीने बाद इस पॉलिसी को सरेंडर कर सकते हैं. साथ ही इस पॉलिसी योजना की एक खास बात ये भी है कि कोई भी व्‍यक्ति पॉलिसी शुरू करने के छह महीने बाद लोन ले सकता है. इस प्लान को ऑनलाइन खरीदने के लिए आप एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 52 साल के रिक्शा वाले की 3000 गर्लफ्रेंड्स, पढ़िए हैरान कर देने वाली खबर

यह भी पढ़ें: हिन्दू छात्र -छात्राओं को मुस्लिम बनने के लिए प्रेरित करता था प्रोफेसर, मुस्लिम छात्रों में हिन्दू छात्राओं का नम्बर बांटने का भी आरोप, पढ़िए पूरी खबर

यह भी पढ़ें: आरती हत्याकांड: अनाथ लड़के को मिला प्यार में जबरदस्त धोखा…इसलिए बन गया प्रेमिका के खून का प्यासा

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,130SubscribersSubscribe

मौनी अमावस्या पर ऐसे करें पितरों का तर्पण, पितृ दोष होगा...

धार्मिक मान्यता है कि माघ माह की अमावस्या पर पवित्र नदी में स्नान और दान करने का करने से जातक को पितृ दोष की...

Related News

- Advertisement -
20:15