Featuredकोरबा

“एक पेड़ मां के नाम अभियान” के तहत डाइट परिसर में किया गया वृहद वृक्षारोपण

Spread the love

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: डाइट कोरबा प्राचार्य श्री रामहरि शराफ के निर्देशन व मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने” एक पेड़ मां के नाम अभियान” के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया ।

डाइट के परिसर में फलदार एवं छायादार वृक्ष जैसे जामुन,आंवला,आम , कैथ , महोगनी, सिंदूरी, अर्जुन, शीशम आदि के पौधे लगाए गए। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक वृक्षों का रोपण करने एवं पौधों के संवर्धन व संरक्षण का संदेश भी दिया।

IMG 20240723 WA0029

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती जसप्रीत कौर फ्लोरा, (कार्यक्रम अधिकारी NSS महिला इकाई) द्वारा किया गया । वृक्षारोपण में संस्थान के वरिष्ठ व्याख्याता श्री पी. के. कौशिक, श्रीमती पी.प्रधान , श्रीमती रेखारानी जाटवर, श्री अरविंद शर्मा, श्रीमती रिंकू लोध , श्रीमती किरण लता शर्मा, श्रीमती आशु गुप्ता , श्रीमती पूजा बघेल ने विशेष सहभागिता देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया ।

यह भी पढ़ें: सेवानिवृत्त फौजी ने छोटे भाई और उसके पूरे परिवार का कर दिया बेरहमी से कत्ल, बीच बचाव करने आए माता-पिता पर भी गंडासे से हमला, 6 हत्याओं से इलाके में फैली सनसनी

यह भी पढ़ें: सर्पदंश से दो लोगों की मौत के मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप, चक्का जाम कर किया विरोध प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगता रहा पुलिसवाला… मगर आरापी लड़कियों को नही आया तरस, इसके बाद जो हुआ…

यह भी पढ़ें :  सड़क पर नवजात को जन्म देकर अचेत हो गयी मानसिक कमजोर महिला, जच्चा बच्चा को अस्पताल पहुंचाकर पत्रकार और मितानिन ने पेश की मानवता की मिशाल

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button