छत्तीसगढ़
रायपुर/स्वराज टुडे: राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद रायपुर एवं राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित राज्य के समस्त जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केंद्र से डीसीएल प्रभारी एवं दो स्रोत व्यक्तियों का दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण 7 व 8 अगस्त 2024 को एस सी ई आर टी रायपुर में संपन्न हुआ, जिसमें कोरबा जिले से डाइट की व्याख्याता एवं डीसीएल प्रभारी श्रीमती जसप्रीत कौर फ्लोरा, स्त्रोत व्यक्ति श्रीमती उपासना पाठक ओझा एवं श्री भूपेंद्र राठौर शामिल रहे।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ रायपुर व राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण संचालक श्री राजेंद्र कुमार कटारा आईएएस ने स्रोत व्यक्तियों को उल्लास कार्यक्रम की सफलता के लिए संबोधित करते हुए कहा कि हर पढ़ा लिखा व्यक्ति स्वयंसेवी शिक्षक की भूमिका निभाते हुए राष्ट्र निर्माण की दिशा में अपना अमूल्य योगदान देकर 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को साक्षर बनाने ज्ञान दान की इस महायज्ञ में आहुति देकर जन-जन साक्षर नवभारत उल्लास कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
सहायक संचालक जे.पी.रथ ने कहा कि असाक्षरों को साक्षर करने के लिए उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जन जन तक प्रचार प्रसार कर एक आंदोलन की तरह प्रत्येक व्यक्ति को इसका हिस्सा बनाते हुए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण सहायक संचालक प्रशांत कुमार पांडे ने साक्षरता क्या है, तथा क्यों जरूरी है, साक्षरता स्वयं के लिए, परिवार के लिए, समाज के लिए, समुदाय के लिए, देश के लिए क्यों महत्वपूर्ण है, इस पर अपना वक्तव्य दिया। उन्होंने उल्लास कार्यक्रम के घटक, वातावरण निर्माण, उल्लास साक्षरता केंद्र की गतिविधियों व आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा किया।
राज्य साक्षरता केंद्र प्रभारी श्री डेकेश्वर वर्मा , रिसोर्स पर्सन के रूप में रायपुर जिला परियोजना अधिकारी डॉक्टर कामिनी बावनकर, डीपीओ महासमुंद श्री रेखराज शर्मा, श्रीमती प्रीति देशपांडे, श्रीमती मनीषा वत्स , श्रीमती धारा यादव व राज्य साक्षरता केंद्र की टीम द्वारा विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल करते हुए स्रोत व्यक्तियों को जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी स्रोत व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: पुराने से पुराने झाइयों को साफ कर देगा फिटकरी का ये उपाय, बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में एकजुट हो गए हिन्दू, जय श्री राम के नारे से गूंजी ढाका की सड़कें, Video रौंगटे खड़े कर देगा
Editor in Chief