Featuredदेश

आधी रात को नर्सिंग होम बुलाया, गैंगरेप करने ही वाले थे कि नर्स ने काट दिया डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट

Spread the love

बिहार
समस्तीपुर/स्वराज टुडे: हार के समस्तीपुर में आधी रात को एक डॉक्टर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शराब पार्टी की. फिर उन्होंने अपने यहां काम करने वाली नर्स को नर्सिंग होम में बुलाया. नर्स को लगा कि कुछ इमरजेंसी होगी, इसलिए वो भी नर्सिंग होम आ गई. लेकिन यहां डॉक्टर ने अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर उसका गैंगरेप करने की कोशिश की. नर्स ने तभी डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर ब्लेड से हमला कर दिया. फिर वहां से जान बचाकर भाग गई.

हैरान कर देने वाला ये मामला मुसरीघरारी थाना इलाके के गंगापुर पंचायत का है. यहां तेलियापोखर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम है. जानकारी के मुताबिक, यहां काम करने वाले डॉक्टर और उसके दो साथियाों ने बुधवार रात को शराब पार्टी के बाद नर्स को नर्सिंग होम बुलाया. तीनों ने उनके साथ गैंगरेप की कोशिश की. नर्स ने इसका विरोध किया तो वो उसे पीटने लगे. नर्स ने अपनी अस्मत बचाने की पूरी कोशिश की.

ज्वार के खेत में छिपकर नर्स ने बचाई अपनी जान

नर्स ने पास में पड़े ब्लेड से डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया. इससे डॉक्टर जख्मी हो गया. वो दर्द से चीखने चिल्लाने लगा. इसी बीच मौका पाते ही नर्स वहां से भाग खड़ी हुई. डॉक्टर को डर था कि कहीं नर्स उनकी पोल न खोल दे. इसलिए उसने अपने दोनों साथियों से कहा कि वो नर्स का पीछा करें. डॉक्टर के साथी फिर नर्स के पीछे भागे. पीड़िता एक जनेरा (ज्वार) के खेत में जाकर छिप गई. सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और नर्स को खेत से बाहर निकाला.

यह भी पढ़ें :  मोबाइल दुकानवाला सेव कर लेता था हिंदू लड़कियों के नंबर, फिर करता था गंदा काम, लोगों ने ऐसे सिखाया सबक

पहले से रची थी गैंगरेप की साजिश

एसएसपी संजय कुमार पांडेय के मुताबिक, नर्स ने उन्हें पूरी आपबीती सुनाई. इसके बाद एसपी के आदेश पर मामले की जांच के लिए टीम कर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई. एसएसपी ने बताया कि घटना के समय अस्पताल का सीसीटीवी कैमरा बंद कर दिया गया था. इससे पता चलता है कि डॉक्टर और उसके दोनों साथियों ने गैंगरेप की साजिश पहले ही रच दी थी. अस्पताल से खून से सने कपड़े, एक कार और शराब की बोतल के अलावा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.

नर्स के साहस की हो रही जमकर तारीफ

नर्स से दुष्कर्म की कोशिश करने के आरोप में देघड़ा निवासी डॉक्टर और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसएसपी ने कहा कि जिस ब्लेड से डॉक्टर का प्राइवेट पार्ट काटा गया, उसे भी बरामद कर लिया गया है. पीड़िता अगर समय पर वहां से नहीं भागती तो उसके साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी. इस घटना में तुरंत कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी. वहीं, नर्स के साहस की भी इलाके में जमकर चर्चा हो रही है. पुलिस प्रशासन की ओर से उसे भी पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पार्षद अर्चना अग्रवाल पर भयादोहन और प्रताड़ना का आरोप, 50 हजार की रिश्वत नहीं देने पर कर दिया है पूरे परिवार का जीना हराम, प्रेसवार्ता के दौरान फुट-फुटकर रोया पीड़ित गोपेन्द्र कुमार पाण्डेय

यह भी पढ़ें: भ्रष्ट ADM को सीएम ने किया निलंबित, 5000 रु की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया था ट्रैप

यह भी पढ़ें :  राशिफल 29 जून 2024: जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन

यह भी पढ़ें: बहराइच में भेड़ियों के आदमखोर बन जाने की कहीं ये वजह तो नही ? जानिए भेड़ियों के बारे में हैरान कर देने वाली बातें

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button