Featuredछत्तीसगढ़

अहमदाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता अखिलेश पांडे ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतकर अपनी फिल्म किरण के लिए अब तक 67 अवार्ड जीते

Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: अहमदाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता अखिलेश पांडे ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीता इसके अलावा उनकी फिल्म चार अलग-अलग कैटेगरी में नॉमिनेट भी की गई उन्हें जूरी मेंशन का भी अवार्ड मिला इस संदर्भ में जब हमने अखिलेश से बात की तब उन्होंने बताया कि अहमदाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एक वर्ल्ड क्लास फिल्म फेस्टिवल है और फेस्टिवल के फाउंडर ओम ऋषि जी के द्वारा नई फिल्म मेकर को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा प्लेटफार्म दिया गया है और इस फेस्टिवल में न सिर्फ भारत से बल्कि पूरी दुनिया से फिल्में आई थी इसके साथ ही फिल्म किरण ने अब तक 67 अवार्ड जीत लिए हैं ।

अहमदाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अखिलेश ने अपनी फिल्म के बारे में दर्शकों को बताया कि उनकी इस फिल्म ने अवार्ड जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है और उनकी फिल्म का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है और बहुत जल्दी यह फिल्म सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी।

उन्होंने अपनी इस फिल्म की सफलता का श्रेय अपनी पूरी टीम को दिया जिस्म की मुख्यतः अमित जैन इरा फिल्म , कार्यकारी निर्देशक मुंबई के सावन वर्मा है इसमें संगीत व गायन सुनील सोनी ने किया है एवं गीतकार चंद्रप्रकाश है। इस फिल्म मे मुख्य भूमिका अखिलेश पांडे संजय श्रीवास्तव किरण सिंह आरसी गुप्ता आनंद तांबे डॉक्टर आरती पांडे संजय दुबे डॉक्टर अरुण पटनायक डॉक्टर नत्थू लाल पटेल डॉ अंजू शुक्ला दिनेश सिंह राजपूत सोनू महंत मनोज ठाकुर सनी मनीष भटेजा आराध्या सिन्हा सोनल अग्रवाल दिशा सिंह राजपूत श्वेता दुबे सोनम दुबे अजय शर्मा एस विश्वनाथ राव दिनेश पांडे रामअवतार निर्मलकर सुमित दुआ चंचल सलूजा सुनील दत्त मिश्रा शैलेंद्र तिवारी भवर बंजारे मोनू रजक सत्येंद्र विशाल नीरज अतुल नरेंद्र चंदेल वीरेंद्र गहवई पंकज गुप्ते उमेश सिंह ठाकुर श्रेया दत्ता अमृतेश मिश्रा अमित तिवारी,आदित्य पांडे आरव पांडे काश्वी पांडे आदि ने निभाया है ।

इस फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मनमोहन पात्रे घनश्याम प्रोडक्शन मैनेजर अभिषेक गौतम व संपादन दरस विश्वकर्मा के द्वारा किया गया है

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button