Featuredकोरबा

अमर शहीद श्री वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस पर गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: आज दिनांक 10/12/2024 को विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा में अमर शहीद श्री वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस के अवसर पर गोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के अतिथि संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान अध्यक्ष श्री शिव नारायण सिंह कंवर महासचिव श्री एमपी सिंह तंवर एवं संगठन प्रमुख श्री रमेश सिरका एवं हेरंभ शरण सिंह जी के आतिथ्य में बड़े गौरवशाली ढंग से मनाया गया । प्रारंभिक क्षणों में कार्यक्रम के शुरुआत में संरक्षक मोहन सिंह प्रधान के द्वारा अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी के चित्र पर पहले माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया।

IMG 20241210 WA0111 IMG 20241210 WA0114

तत्पश्चात संरक्षक श्री मोहन सिंह प्रधान ने अपने संबोधन में बड़े विस्तार से अमर शहीद वीर नारायण सिंह जी की जीवनी एवं उनके शहादत पर प्रकाश डाला साथ ही महासचिव एमपी सिंह तंवर जी ने भी अपनी बात रखी।

IMG 20241210 WA0112 IMG 20241210 WA0110

अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री शिवनारायण जी कंवर के द्वारा अपने उद्बोधन पश्चात कार्यक्रम की समापन की घोषणा की। उपरोक्त अवसर पर सुनीता सिरका सहित शक्तिपीठ के समस्त पदाधिकारी कोर ग्रुप के सदस्य एवं सामाजिक बन्धुओं के साथ-साथ सर्व समाज के भी पदाधिकारी एवं नागरिक गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें :  हेल्थ टिप्स: चम्मच नहीं हाथ से खाएं खाना, सिर्फ परंपरा नहीं सेहत से भी जुड़ा है कनेक्शन

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button