
राजस्थान
अजमेर/स्वराज टुडे: राजस्थान के अजमेर में लड़कियों का रेप और ब्लैकमेल करने वाले आरोपी मास्टरमाइंड की वकीलों ने कोर्ट रूम में जमकर पिटाई की. वकीलों ने कोर्ट से बाहर निकलते समय आरोपी को लात-घूंसों से पीटा.
अजमेर संभाग के बिजयनगर में स्कूली लड़कियों के साथ रेप और ब्लैकमेल करने के आरोप में आरोपी पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी को सोमवार को पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया था.
यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के मामलों की विशेष अदालत के न्यायाधीश राजीव बदलानी ने उसे 11 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए. बता दें इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरहो रहा है, जिसमें कुरैशी को पुलिस की घेराबंदी में ले जाया जा रहा था तभी बाहर आते ही वकीलों ने उस पर हमला कर दिया.
https://x.com/ocjain4/status/1896557716413280579?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1896557716413280579%7Ctwgr%5E405f7a7ae0858326d329d42b67ebfe5b042f6415%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
क्या है मामला?
पुलिस घेरे के बीच में घुसकर वकीलों ने थप्पड़ और लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए. देखते ही देखते कोर्ट रूम के बाहर अफरा-तफरी मच गई. वहीं कुछ वकील टेबल कुर्सी पर चढ़कर उसे पीटते हुए दिखे. राज्य के ब्यावर जिले के बिजयनगर थाना क्षेत्र में आरोपियों द्वारा पांच नाबालिग हिंदू लड़कियों का कथित तौर पर रेप और ब्लैकमेल करने का मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िताओं के परिजनों की ओर से प्राप्त शिकायतों पर 16 फरवरी को तीन प्राथमिकी दर्ज की गईं. पुलिस के अनुसार इस मामले में अब तक कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है.
यह भी पढ़ें: ‘CISF की महिला अधिकारी ने किया यौन शोषण’, इंस्टाग्राम पर वीडियो बना युवक ने की खुदकुशी
यह भी पढ़ें: दुल्हन को स्टेज पर से खींचकर ले गई उसकी दोस्त, फिर बंद कमरे में की ऐसी हरकत, टूट गई शादी
यह भी पढ़ें: दूल्हे के सामने दुल्हन का अपहरण, 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार, पढ़िए पूरी खबर

Editor in Chief