हनी ट्रैप में फंसाकर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

- Advertisement -
Spread the love

नई दिल्ली/नोएडा(स्वराज टुडे): सेंट्रल नोएडा की पुलिस ने लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने और फिर दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है. अवैध वसूली करने वाले इस गिरोह के लोगों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से मोबाइल फोन नगदी, कार सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं. पकड़े गए आरोपियों पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी लंबे समय से जनपद में सक्रिय थे. आरोपी विभिन्न ऐप से हनी ट्रैप करते थे.

नोएडा के थाना फेस-दो पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उनसे लूटपाट और अवैध वसूली करता है. पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों की गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन और 70 हजार रुपए नगद बरामद किया है. इन लोगों ने दर्जनों लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करने की बात स्वीकार की है .

आरोपी अबतक दे चुके हैं दर्जनों वारदात को अंजाम 

पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-दो पुलिस को सूचना मिली कि ककराला क्षेत्र में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाता है, तथा उनके साथ मारपीट कर उनसे मोटी रकम वसूल लेता है. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज लालू यादव, अंकित, ललित, अंजलि और सोनिया नामक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया मीडिया से बात करते हुए बताया कि इनके पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन तथा एक व्यक्ति से वसूली गई रकम में से 70 हजार रुपए नगद बरामद किया है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान की गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हनी ट्रैप में फंसाते हैं. जब व्यक्ति उनके जाल में फंस जाता है, तो उसकी वीडियो बनाकर उसके साथ मारपीट कर विभिन्न प्रकार से उसका उत्पीड़न करके रकम वसूल लेते हैं.

यह भी पढ़ें: संभल पर CM योगी का बड़ा बयान, क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई?

यह भी पढ़ें: इंदिरा गांधी की चिट्ठी आई सामने, सांसदों के उड़े होश, हिंदुत्व से जुड़ा मामला आया सामने

यह भी पढ़ें: डॉ कृष्णा चौहान द्वारा 6 वें बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2024 का सफल आयोजन,अनेक फिल्मी हस्तियां हुई सम्मानित, स्वराज टुडे न्यूज़ के संपादक को भी मिला सम्मान

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -