* घटना की सूचना नही देने पर सिल्वर ओक बार के बाउंसर व कर्मचारियों के विरुद्ध प्रथक से प्रतिबंधात्मक कर्यवाही किया गया
बिलासपुर/स्वराज टुडे: मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी निलेश लहरे पिता संतोष लहरे उम्र 22 वर्ष पता मझवापारा जरहाभाठा प्रोग्रेसिव कार्मेन्ट के पीछे थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29:09:2004 को रात करीबन 10/20 बजे अपने साथी राहुल डाहिरे, अमितेश कारे के साथ सिल्वर ओक होटल बार में गये करीवन 11:00 बजे क्लब में डांस करने के दौरान अभिषेक एन्थोनी एवं उनके अन्य साथी के साथ धक्का मुक्की हुआ था.
इसी बात पर अभिषेक एन्थोनी तथा उसके अन्य साथी लोग भी धक्का मुक्की के बात को लेकर अश्लील मां बहन की गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे। अमितेश कारे एवं राहुल डाहिरे द्वारा मना करने पर अभिषेक एन्थोनी एवं उसके अन्य साथी के द्वारा पुन जान से मारने की धमकी देते हुए अभिषेक एथोनी चाकू से अमितेश कारे को मारा, जिससे कमर व पीठ में चोट लगी है बीच बचाव करने पर राहुल डाहिरे को भी चाकू से मारा जिससे उसके सीने व पेट में चोट लगी है खून निकला है अन्य साथी लोग हाथ मुक्का लात से मारपीट किये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
इस घटना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय शहर श्री उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री उमेश प्रसाद गुप्ता के मार्गदर्शन में सिविल लाईन पुलिस द्वारा आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, आरोपी अभिषेक ऐन्थोनी के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर किया गया । विवेचना दौरान प्रकरण में धारा 109 BNS जोड़ी गई। आरोपियो को दिनांक 30/09/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
नाम आरोपी जिन्हें रिमांड पर भेजा गया
01. अभिषेक अन्थोनी पिता अमित उम्र 22 साल पता सर्किट हाउस रूम नंबर 03 कुदुदंड बिलासपुर
02. मेदूरी कामेश पिता मेदूरी रामप्रसाद राव उम्र 34 साल 27 खोली विकास नगर बिलासपुर
नाम आरोपी जिनके विरूद्ध प्रतिबंधक कार्यवाही किया गया
01. देव प्रसाद भास्कर पिता परमेश्वर भास्कर उम्र 24 साल पता ओम नगर जरहाभाटा बिलासपुर
02. सैयद समीर अली पिता सैयद शेर अली उम्र 30 साल पता यदुनंदन नगर तिफरा बिलासपुर
03. शेख सारिक पिता शेख मोइनुद्दीन उम्र 23 साल पता तालापारा बिलासपुर
जनता से अपील
ऐसे किसी भी प्रकार सार्वजनिक स्थान पर मारपीट या अन्य घटना से बचें और घटना होने की स्थिति में सूचना तत्काल पुलिस को दे।
यह भी पढ़ें: शिरडी वाले साईं बाबा की इनसाइड स्टोरी, आखिर अब क्यों मंदिरों से हटाई जा रहीं उनकी मूर्तियां ?
यह भी पढ़ें: मौत के बाद कमरे में अकेले क्यों नहीं छोड़ा जाता शव? जानिए क्या कहता है गरुड़ पुराण
Editor in Chief