छत्तीसगढ़
अकलतरा/स्वराज टुडे: सामाजिक संस्था वेल विशर फाउंडेशन द्वारा होली का त्यौहार मिनीमाता चौक और पोड़ीभाटा के भिक्षुक पारा में बच्चो के साथ मनाया। विद्यार्थी जनरल स्टोर के संचालक अमित सब्बरवाल ने बताया कि वेल विशर फाउंडेशन द्वारा विगत 9 वर्ष से होली, दीवाली जैसे त्यौहार जरूरतमंद बच्चो के साथ मनाती आयी है। त्यौहारों का मुख्य उद्देश्य खुशियां बांटना ही है।
हमे ऐसे संस्थानो का मदद करनी चाहिए, ये संस्थाए समाज के उपेक्षित लोगों के बीच पहुच कर सेवा कर रही है। वेल विशर फाउंडेशन द्वारा बच्चो को गुलाल, पिचकारी, मुखौटा, टोपी, बिस्किट, चॉकलेट आदि सामग्री बांटी गई। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष अविनाश सिंह, सचिव चिराग शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह, सदस्य सौरभ सिंह, शरद सिंह,गौतम साहू, प्रेम निर्मलकर, सतीश मानिकपुरी,लोकेंद्र तिवारी, मीत सब्बरवाल उपिस्थत रहे।
स्वस्थ होली स्वस्थ समाज का कैंपेन चलाया जा रहा है
वेल विशर फाउंडेशन द्वारा लोगों को सोशल मीडिया द्वारा अपील किया जा रहा है कि नशामुक्त होली खेले और पानी का दुरुपयोग न करे, जानवरो में रंग न डाले, स्वस्थ होली खेल कर समाज को स्वस्थ रखने अपनी भागीदारी निभाएं।
Editor in Chief