छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा नगर निगम का चुनाव अब धीरे 2 अपने पूरे शबाब पर जा रहा है। इस चुनाव में कई उठापटक देखने को मिल सकते है। इसी कड़ी में वार्ड नं 31 यानी राजेन्द्र प्रसाद नगर यहाँ भाजपा से बड़े नेता चुनाव लड़ रहे है वही कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार मैदान में उतारा है। लेकिन यहाँ के लोगों ने अपना पूरा समर्थन निर्दलीय प्रत्याशी अंकित तिवारी को देने का मन बना लिया है।
प्रचार के दौरान वार्ड वासी पूरी तरह से अंकित के समर्थन में दिख रहे है। इस तरह कांग्रेस और भाजपा के लिए सर दर्द बन गए है अंकित। लगातार सामाजिक सेवा करने वाले अंकित लोगो की पहली पसंद बन गए है।
क्या कहते हैं प्रबुद्ध वर्ग
राजनीति को बड़े करीब से देखने वाले शहर के प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि वार्ड के विकास के लिए प्रत्याशियों की पार्टी को देखकर नहीं बल्कि उनके व्यक्तित्व को देखकर उन्हें चुना जाना चाहिए । स्वार्थी और भ्रष्ट व्यक्तियों को अगर दीगर पार्टी से टिकट मिल जाये तो वे योग्य प्रत्याशी बन जाते हैं ऐसा नहीं है। वहीं संघर्षशील, समाजसेवी, मेहनती और निष्ठावान व्यक्ति अगर निर्दलीय चुनाव लड़े तो वो अयोग्य हों ऐसा मानना भी गलत होगा । समाज के विकास के लिए समर्पण की भावना रखने वाले व्यक्ति का व्यक्तित्व कभी नहीं बदलता चाहे वो किसी पार्टी से चुनाव लड़ें या निर्दलीय। लिहाजा प्रत्याशियों के व्यक्तित्व को देखकर ही उन्हें वार्ड पार्षद बनाया जाना चाहिए।
Editor in Chief