मिस्टर, मिस, मिसेज एवरग्रीन इंडिया 2024 ब्यूटी पेजेंट में कामगार महिलाएं भी उतरेंगी रैंप पर

- Advertisement -
Spread the love

रिक्शा चालक, वड़ापाव बेचनेवाली, कचरा उठानेवाली, मच्छी बेचने वाली, सिक्योरिटी गार्ड, नर्स, घरेलू काम करनेवाली,कपड़े इस्त्री करनेवाली आदि महिलाएं भी करेंगी कैटवॉक और कहेगी मै भी सेलिब्रिटी

मुंबई/स्वराज टुडे:  मुंबई में वर्षो से नए टैलेंट को आगे लाने वाले वरिष्ठ पत्रकार, लेखक निर्माता निर्देशक दविंद्र खन्ना इस बार महिलाओं के साथ साथ पुरुषों के लिए भी लेकर आए है सुनहरा अवसर। इस बार दविंद्र खन्ना ने मिस एंड मिसेज एवरग्रीन इंडिया ब्यूटी पेजेंट में मिस्टर केटेगरी को भी जोड़ दिया है। ये इवेंट मुंबई अंधेरी स्थित मेयर हाल में होगा। इ

स पेजेंट के बारे में बात करते हुए देवेंद्र खन्ना ने बताया कि ये इस बार प्रतिगोगिता में एक विशेष रनवे का भी आयोजन होगा जिसका नाम है मैं भी सेलिब्रिटी, जिसमें वो महिलाएं रैंप पर उतरेगी जिनको आप ने कहीं रिक्शा चलते देखा होगा, कही कचरा उठाते, कही वड़ापाव बेचते, कही भाजी मच्छी बेचते या फिर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में या फिर कही सेल्स गर्ल या फिर कही नर्स के रूप में या फिर कही घरकाम करते, कही कपड़े इस्त्री करते हुए देखा होगा। समाज में ये महिलाएं भी किसी से कम नहीं ये बताने की हमारी एक कोशिश होगी।

यहां बता दे कि वीएस नेशन और ताल म्यूजिक एंड फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इस कॉन्टेस्ट में विजेताओं को म्यूजिक वीडियो, web सीरीज या शॉर्ट फिल्म में भी काम दिया जाता है। पिछले सीजन में भाग लेने वाली प्रतिभागियों को म्यूजिक वीडियो तौबा तौबा में मौका दिया गया। जो इस इवेंट में रिलीज होगा। उससे पहले हमारी शॉर्ट फिल्म बेटी आरोही में भी हमने अपने प्रतिभागियों को ऐक्टिंग का मौका दिया था। ये फिल्म आप यूट्यूब पर देख सकते है।

देवेंद्र खन्ना के सभी इवेंट्स की तरह इस बार भी सेलिब्रिटीज अपनी उपस्थिति दर्ज करते दिखाई देंगें, इस बार पूर्व मिस इंडिया 50 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाली सहिला चड्डा के साथ अभिनेत्री नैना छाबरा शो भी मेहमान बनी है। इनके अलावा भी बॉलीवुड के बहुत सारे मेहमानों की मौजूदगी में इस बार भी सेलिब्रिटी के हाथों ही विजेताओं के सिर क्रॉउन सजेगा। इनके अलावा जूरी में भी कई सेलिब्रिटी सहभागी होंगे। जिनमें साउथ & बॉलीवुड स्टार एक्ट्रेस तृष्णा, एक्ट्रेस, इंटरनेशनल सूफी परफॉर्मर शिरीन फरीद, पेंटिंग स्कैच की दुनिया के स्टार आर्टिस्ट सुभाष गोंधले, अभिनेता निर्माता शांतनु भामरे, एक्शन मास्टर बिट्टू सिंग अहम है।

शो के बारे में जानकारी देते हुई सह अयोजिका प्रीति कौर ने बताया कि इस कॉन्टेस्ट में मिस्टर मिस व मिसेज विनर को क्राउन सेस के साथ कई गिफ्ट हैंपर तो मिलेंगे ही, साथ ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी एंट्री मिलेगी। इसके साथ ही 10 प्रतिभागियों को विशेष टाइटल से भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही सभी को सेस क्राउन दिया जायेगा। यहां हम बता दे कि ताल म्यूजिक के बैनर तले हमारी फिल्म बेटी आरोही को दर्शकों ने खासा प्यार दिया है।

यही आयोजक दविंद्र खन्ना ने बताया कि इस ब्यूटी पेजेंट में हमने एवरग्रीन आइकॉनिक अवॉर्ड का आयोजन भी किया है, जिसके तहत हम सौंदर्य प्रतियोगिता में जीती हुई यानि कोई भी क्रॉउन जीत चुकी महिलाओ को सम्मानित करेंगे। इसके साथ ही ब्यूटी कॉन्टेस्ट से जुड़े सभी विभागों जैसे मेकअप, डिजाइनर, मॉडल, कोरियोग्राफर, फोटोग्राफर, कोच आदि को भी को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके आलावा इस शो के लिए एक खास फैशन एंथम तौबा तौबा भी रिलीज किया जाएगा।

इस इवेंट को ग्रैंड बनाने के लिए इवेंट एडवाइजर गोल्डन हैपनिंग्स आइडिया टू इवेंटस कंपनी भी इस पेजेंट के लिए काम कर रही है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अगस्त है। पेजेंट में भाग लेने व अवॉर्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए 7276299885 पर संपर्क कर सकते है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

सोशल मीडिया पर दरोगा ने युवती से की दोस्ती, शारीरिक शोषण...

उत्तरप्रदेश वाराणसी/स्वराज टुडे: वाराणसी के लंका थाने में तैनात दारोगा ने शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि गर्भवती हो...

Related News

- Advertisement -