छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है । लोकसभा के सभी 8 विधान सभा क्षेत्रों में सुश्री सरोज पांडेय का दौरा जारी है। इसी कड़ी में वो भरतपुर सोनहत में आयोजित नुक्कड़ कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया ।
यहां उन्होंने भारत के स्वर्णिम भविष्य के लिए भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भरतपुर सोनहत विधानसभा में अनेक समस्याएं व्याप्त है जिन्हें दुरुस्त करने की बहुत जरूरत है। आपके आशीर्वाद से विजयी होने के बाद वो इस क्षेत्र में अनेक कार्य करेंगी । इसके लिए उन्होंने निम्न घोषणाएं की हैं:
● भतरपुर में दुग्ध प्रसंस्करण एवं डेयरी उद्योग की स्थापना की जायेगी ।
● प्रसिद्ध धार्मिक स्थलो को पर्यटन और आस्था के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा ।
● उद्योग की स्थापना की जाएगी जहां योग्यतानुसार स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दी जाएगी।
● विधानसभा के सभी पंचायतो में शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों हेतु सर्वसुविधा युक्त कमल भवन का निर्माण कराया जायेगा ।
● आंवला आम आदि का बगीचा लगाकर उससे अन्य खाद पदार्थ आंवला मुरब्बा, आचार आदि का उत्पाद केन्द्र खोलवाया जायेगा ।
● स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई सामग्रियों के विक्रय के लिए बाजार की व्यवस्था की जाएगी।
● भरतपुर-सोनहत विधानसभा में कमल चलित अस्पताल जिसमें मरीजों की जांच के साथ उपचार की भीबव्यवस्था की जायेगी ।
● जर्जर सड़कों का नवीनीकरण और पहुँच विहीन ग्रामों में सड़कों का निर्माण किया जायेगा ।
● सरोवर धरोहर योजना के तहत तालाबों का सौंदर्यीकरण कराने को प्राथमिकता दी जाएगी।
● भरतपुर-सोनहत विधानसभा में खेल मैदान और पार्क का निर्माण किया जाएगा।
● भरतपुर-सोनहत विधानसभा केन्द्र में केंद्रीय विद्यालय/समकक्ष स्कूलों की स्थापना की जायेगी।
● भरतपुर के चंदन-वन को विकसित कर पर्यटन उद्योग के रूप में स्थापित किया जाएगा।
Editor in Chief