नई दिल्ली/स्वराज टुडे: कल संसद में संविधान पर चर्चा हुई, जिसमें प्रियंका गांधी ने पहली बार भाषण दिया। कल का दिन काफी हंगामेदार रहा। प्रियंका ने संविधान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। इसी क्रम में एक और महिला सांसद का सदन में दिया गया भाषण वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कांग्रेस से जुड़े रहे तीन पूर्व प्रधानमंत्रियों पर जमकर वार किया।
ये महिला सांसद हैं लोक जनशक्ति पार्टी की शांभवी चौधरी। जिसने भी उनका भाषण सुना सन्न रह गया, खासतौर से भाई-बहन राहुल गांधी व प्रियंका गांधी का चेहरा देखने लायक था।
बिहार ने शांभवी ने दिया करारा जवाब
दरअसल समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी ने भी कल धमाकेदार भाषण दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने भाषण में शांभवी ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी पर जमकर हमला किया और इतिहास के पन्ने तक खोल दिए। शांभवी चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि विपक्ष ने अपने भाषणों में हमें आरक्षण विरोधी, संविधान विरोधी, देश विरोधी कहा, लेकिन हम उनके तीन प्रधानमंत्रियों के बयानों को सदन में रखना चाहेंगे। इसके बाद उन्होंने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कुछ बयान सदन के सामने रखे।
देखें वीडियो: https://x.com/ocjain4/status/1867557330520617406?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1867557330520617406%7Ctwgr%5E872be1c1f4b20295d8b96bbce3bb6b61102fd29b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
शांभवी ने नेहरू के बयान को दोहराते हुए कहा, जवाहरलाल नेहरू ने 1961 में लिखा था कि मुझे किसी भी तरह से आरक्षण नहीं पसंद, खासकर नौकरी में आरक्षण। शांभवी ने इंदिरा गांधी के बारे में कहा, इंदिरा गांधी ने किताब हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड में तत्कालीन कानून मंत्री से मंडल कमीशन की रिपोर्ट पर कहा था कि एक ऐसा एटीआर तैयार कीजिए कि सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टूटे।
तीसरी बार उन्होंने राजीव गांधी का बयान याद दिलाते हुए कहा- राजीव गांधी ने कहा था कि आरक्षण के नाम पर इडियट्स को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए।
यह भी पढ़ें: फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: नोएडा से 9 महिलाओं समेत 76 आरोपी अरेस्ट, विदेशियों को लगा रहे थे चूना
यह भी पढ़ें: गरुड़ पुराण: हर घर में बेटियों का जन्म क्यों नहीं होता? श्रीकृष्ण ने महाभारत में क्या कहा? जानें विस्तार से
यह भी पढ़ें: जीजा ने सुपारी देकर करवा दिया साले का कत्ल, सामने आई हैरान करने वाली ये वजह
Editor in Chief