छत्तीसगढ़
धरमजयगढ़/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ में हाथी मानव का द्वन्द थमने का नाम नहीं ले रहा है । कभी हाथी की मौत तो कभी मानव की मौत खबर सामने आती है। शासन प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कदम उठाते नजर नहीं आ रहे है ।
जानकारी अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र से एक बड़ी घटना सामने आई है। 28 अक्टूबर की रात लगभग 9 बजे हाथी खदेड़ने जंगल गये युवक की हाथी के हमले से मौत हो गई है। मौत की सूचना पाकर घटनास्थल पर वन अमला पहुंचा और फिर आगे की आवश्यक कार्यवाही शुरू की।
मिली जानकारी मुताबिक मृतक का नाम वेदराम पिता बरमसिह जाति कवर साकिन दुलियामुडा उम्र 35 वर्ष लगभग होना बताया जा रहा है। धरमजयगढ़ रेंज अंतर्गत परिसर कोईलार में आने वाले गांव दुलियामुडा के राजा जंगल में यह घटना घटित हुई है। वन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया रात 9:15 बजे उन्हें, सूचना मिली कि जंगल में वन्य प्राणी द्वारा जनहानि होने की खबर है,जिसके बाद तत्काल विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच शव को बरामद कर सिविल अस्पताल मर्चुरी में रखा गया क्योंकि रात होने के कारण पीएम नहीं हो सका। पोस्टमार्टम समेत अन्य कार्यवाही आज की जाएगी । वहीं परिजनों को अंतिम संस्कार हेतु तात्कालिक सहायता विभाग द्वारा नियमानुसार प्रदाय की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बार कोड स्कैन किया और लिखकर आया योर पेमेंट सक्सेसफुल, गर्लफ्रेंड को फर्जी एप से यूं करा दी शॉपिंग
यह भी पढ़ें: यात्रीगण ध्यान दें: त्यौहारी सीजन में ऐसे बुक करें कंफर्म टिकट, IRCTC ने शुरू की ये सुविधा
Editor in Chief