छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व महापौर जोगेश लांबा ने बुधवार को छुरी के निकट झोराघाट में पिकनिक का आयोजन किया, जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों और समर्थकों के अलावा जिले के आम और खास लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में जिले के पत्रकारों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था ।
इस भव्य आयोजन के पीछे कोरबा लोकसभा क्षेत्र से उनकी टिकट दावेदारी के एंगल से भी देखा जा रहा है। हालांकि श्री लाम्बा हर साल नव वर्ष के मौके पर इस तरह का आयोजन करते आ रहे है जिसमें नगर निगम के पार्षद, अधिकारी, ठेकेदारों के अलावा हजारों की संख्या में उनके समर्थक शामिल होते हैं ।
बुधवार को आयोजित इस वनभोज कार्यक्रम में लोगों ने तरह-तरह के व्यंजनों का लुत्फ उठाया । इस दौरान समर्थकों ने श्री लाम्बा के साथ फोटोग्राफी के अलावा डीजे में संगीत का भी आनंद लिया । लंच में नॉनवेज प्रेमियों के लिए खास व्यवस्था की गई थी । जिस तरह पुरुषों और महिलाओं के लिए लंच हेतु अलग-अलग स्टॉल बनाए गए थे उसी तरह वेज ओर नों वेज फ़ूड के लिए भी अलग-अलग व्यवस्था की गई थी ।
इस आयोजन में विशेष रूप से शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कराओके में अपने मधुर संगीत की ऐसी प्रस्तुति दी जिसे सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो उठे ।
आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर इस आयोजन को काफी अहम माना जा रहा है। छत्तीसगढ़ में दिसंबर 2023 में आयोजित विधानसभा चुनाव में बीजेपी 54 सीटों पर जीत हासिल की है । लिहाजा कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भी भाजपा प्रदेश के मतदाताओं को भरोसा जीतते हुए बढ़त बनाएगी ।
Editor in Chief