छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे : सक्ती जिले के बारद्वार थाना क्षेत्र में तांडुलडीह गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने तंत्र साधना करने के लिए खुद को घर में बंद कर लिया। ग्रामीणों की माने तो परिवार के लोग कुछ दिनों से बाहर नहीं निकले थे। वहीं घर के अंदर से अजीब तरह की आवाजें आ रही थी। किसी रहस्यमयी घटना के अंदेशा के चलते ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब ग्रामीणों के साथ घर के अंदर दाखिल हुई तो उनके होश उड़ गए ।
जानें क्या है पूरा मामला ?:
बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांडुलडीह गांव में एक परिवार पिछले कई दिनों से किसी बाबा की तस्वीर के आगे साधना कर रहा था। कई दिनों से घर को बंद कर साधना की जा रही थी। ग्रामीणों को जब कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना सरपंच और पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर प्रवेश किया। अंदर दो युवक जमीन पर बेहोश पड़े थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है ।
वहीं दो लोग अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। परिवार के दो अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इसमें तीन जवान युवक, दो युवती और उनकी मां कुल छह लोग हैं।
पुलिस के मुताबिक मौत के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें: अगर अपने किसी करीबी की हुई है अकाल मृत्यु तो हो जाएं सतर्क, आत्माओं को लेकर विज्ञान ने किया ये दावा
Editor in Chief