दो युवकों की रहस्यमय ढंग से मौत, परिजनों ने भी खोया मानसिक संतुलन, क्या तांत्रिक साधना में लीन था परिवार ?

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
सक्ती/स्वराज टुडे : सक्ती जिले के बारद्वार थाना क्षेत्र में तांडुलडीह गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने तंत्र साधना करने के लिए खुद को घर में बंद कर लिया।  ग्रामीणों की माने तो परिवार के लोग कुछ दिनों से बाहर नहीं निकले थे। वहीं घर के अंदर से अजीब तरह की आवाजें आ रही थी। किसी रहस्यमयी घटना के अंदेशा के चलते ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब ग्रामीणों के साथ घर के अंदर दाखिल हुई तो उनके होश उड़ गए ।

जानें क्या है पूरा मामला ?:

बाराद्वार थाना क्षेत्र के तांडुलडीह गांव में एक परिवार पिछले कई दिनों से किसी बाबा की तस्वीर के आगे साधना कर रहा था। कई दिनों से घर को बंद कर साधना की जा रही थी। ग्रामीणों को जब कुछ संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना सरपंच और पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर प्रवेश किया। अंदर दो युवक जमीन पर बेहोश पड़े थे, जिन्हें अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है ।

वहीं दो लोग अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। परिवार के दो अन्य सदस्य भी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। इसमें तीन जवान युवक, दो युवती और उनकी मां कुल छह लोग हैं।

पुलिस के मुताबिक मौत के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और फॉरेंसिक की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें: अगर अपने किसी करीबी की हुई है अकाल मृत्यु तो हो जाएं सतर्क, आत्माओं को लेकर विज्ञान ने किया ये दावा

यह भी पढ़ें: उपभोक्ता फोरम से व्यापारी को मिली बड़ी राहत, सीएसईबी को लगे 25 हजार रुपए का अर्थ दंड व बिजली बिल ठीक करने के आदेश

यह भी पढ़ें: बिश्नोई गैंग के गिरफ्तार शॉर्प शूटर ने कहा, गरीबी और झूठे मुकदमे के कारण बना अपराधी…’कोई भला आदमी नहीं था बाबा सिद्दीकी’

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

दो बच्चों की मां ने प्रेमी से करवा दी पति की...

फ़रीदाबाद/स्वराज टुडे: फरीदाबाद में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दो बच्चों की मां ने प्रेमी और उसके साथियों के साथ मिलकर पति की...

Related News

- Advertisement -