महाराष्ट्र
डोंबिवली/स्वराज टुडे: महाराष्ट्र के डोंबिवली से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक बहुमंजिला इमारत में एक महिला तीसरी मंजिल के छज्जे पर बैठकर सहकर्मी से प्रेमालाप कर रही थी, तभी अचानक वो नीचे गिर जाती है और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है. उसकी मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छज्जे पर बैठकर कर रही थी फोन पर बात
बता दें कि डोंबिवली में एक महिला एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में काम किया करती थी. एक दिन अचानक उसके मोबाइल पर किसी दोस्त का कॉल आता है, तभी वो तीसरी मंजिल के छज्जे की दीवार पर बैठकर बात कर रही थी. दोनों के बीच किसी बात को लेकर हंसी मजाक चल रही थी. इसी बीच पर वहां पर महिला का सहकर्मी पहुंच जाता है और एकाएक उसके गले लग जाता है.
गले लगते ही बिगड़ गया संतुलन और फिर..
गले लगने के बाद दोनों अपना संतुलन खो बैठते हैं. तभी महिला अचानक फिसल जाती है और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो जाती है, वहीं महिला का सहकर्मा भी फिसलता है और वो एक छज्जे को पकड़ लेता है, जिस वजह से सहकर्मी की जान बच जाती है. हालांकि जब महिला गिरते ही रहती है तो वो बहुत तेज आवाज में चिल्लाती भी है.
DOMBIVALI | महाराष्ट्रातील डोंबिवलीमध्ये मित्रांसोबत मस्ती करताना एका महिलेला आपला जीव गमवावा लागला. खरं तर, ही महिला एका इमारतीच्या तिसऱ्या मजल्यावर बाजूला बसली होती. त्याचवेळी तिच्या सहकाऱ्याचा हात तिला लागला, त्यामुळे महिलेचा तोल गेला आणि ती खाली पडली. यामुळे महिलेचा मृत्यू… pic.twitter.com/ZVSPSQVRI0
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) July 17, 2024
पुलिस मौके पर पहुंची
वहीं महिला की आवाज सुनने के बाद सुरक्षा गार्ड और अन्य लोग महिला को बचाने के लिए दौड़ते है, लेकिन वे बचा नहीं पाते हैं. इस घटना के बारे में, जैसे ही पुलिस को सूचना मिलती है, तो वो मौके पर पहुंचती है. वहां से फिर महिला को हॉस्पिटल ले जाया जाता है जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,.
यह भी पढ़ें: सिरफिरे आशिक ने खेला खूनी खेल, प्रेमिका और उसके पूरे परिवार पर धारदार हथियार से हमला, तीन की मौत
Editor in Chief