जुआ खेलने वालों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार..लगभग साढ़े 3 लाख नगद,7 कारें और 22 मोबाइल जब्त…थाना कोटा क्षेत्र में हुई कार्यवाही

- Advertisement -
Spread the love

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कोरी डैम के किनारे कई फड लगाकर लोग लाखों रुपयों का जुआ खेल रहे है । इस सूचना पर तत्काल SDOP Kota नूपुर उपाध्याय को थाना प्रभारी कोटा के साथ पर्याप्त बल के साथ भेजा गया । पुलिस बल के पहुँचने पर जुआड़ियों के 4 फड़ लगे थे । पुलिस को देखकर जुआड़ियों ने भागने का प्रयास किया किंतु पुलिस पार्टी ने घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़ा और डैम के पास बने सिंचाई विभाग की बिल्डिंग के बाउंड्री में लाकर पुलिस के द्वारा zero FIR की गयी और सभी फड़ों की तलाशी ली गयी जिसमें ताश के पत्तों के अलावा कुल रक़म 3 लाख 49 हजार 215 रुपये बरामद हुए हैं । जुआरियों से 7 कारें और 22 मोबाइल ज़ब्त किए गए हैं ।

कुल 22 जुआड़ी पकड़े गये जिनके नाम इस प्रकार हैं:

1) सुनील यादव चाटींडीह रपटा चौक
2) श्याम मूर्ति चाटीडीह रामायण चौक
3) अमित सिंह लक्ष्मीनगर रायपुर
4) राजेश साहू गोंडपारा कोतवाली बिलासपुर
5) दिनेश सिंह बँधवापारा सतबहानिया मंदिर
6) संजीव साहू तखतपुर
7) महेश कुमार गबेल चाटीडिग
8) हरिओम साहू खमतराई बिलासपुर
9) चंद्रप्रकाश मेरावी नागोई तखतपुर
10) दीपक सोनी अशोक विहार फेज -2 बिलासपुर
11) अमित पहाड़ी निवासी सकरी बिलासपुर
12) अमित भारतै निवासी सकरी बिलासपुर
13) दीपक साहू गोदैया रतनपुर
14) संदीप मिश्रा निवासी नीलपैलेस बिलासपुर
15) शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई तखतपुर बिलासपुर
16) राकेश सिंह दयालबन्द बिलासपुर
17) सूरज वस्त्रागार अमेरी बिलासपुर
18) संजय ध्रुव जबड़पारा बिलासपुर
19) श्रीकान्त तिवारी मंगला बिलासपुर
20) अकबर ख़ान 33 वर्ष दयालबंद बिलासपुर
21) जितेश मोर मालखरोदा शक्ति
22) अर्पित सहगल नारियल कोठी सिविल लाइन बिलासपुर

यह भी पढ़ें: RSS शाखा में कर्मचारियों के जाने पर प्रतिबंध हटा, मोदी सरकार ने पलटा 58 साल पुराना फैसला

यह भी पढ़ें: पति हुआ बेगाना तो पड़ोसी को माना अपना, लेकिन फिर भी नहीं मिला सुकून, अब पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

यह भी पढ़ें: मंदिर की छत पर संबंध बनाते नजर आए प्रेमी-प्रेमिका, सावन महीना शुरु होने से पहले ऐसा वीडियो देखकर भड़के लोग

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
515FansLike
50FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe

कहीं बाघ ने किया मवेशी का शिकार…तो कहीं तालाब से निकला...

छत्तीसगढ़ कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल के जंगल की सीमा से लगे पड़ोसी जिले के मरवाही वनमंडल के जंगल से आकर ग्राम पसान...

Related News

- Advertisement -