एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या, घर के बेड के अंदर मिले शव

- Advertisement -
Spread the love

उत्तरप्रदेश
मेरठ/स्वराज टुडे: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सुहेल गार्डन में गुरुवार को एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई है. जिन 5 लोगों की हत्या हुई है उनमें 4 शव घर के बेड़ के अंदर मिले हैं जबकि एक शव बाहर मिला है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति और पत्नी के साथ ही उनके तीन बच्चों की की हत्या कर दी गई है. पति मोइन चिनाई मिस्त्री का काम करता था.

इस घटना की जानकारी मिलते ही मेरठ के थर्रा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और उसके बाद जांच शुरू कर दी गई है. मोइन चिनाई की पत्नि का नाम आसमा है. इसके अलावा उनकी तीन बेटियों अफ्सा (8 साल), अजीजा (4 साल) और अदीबा (1 साल) के शव मिले हैं. पुलिस ने बताया कि मोइन की पत्नी आसमा के लावा बेटी अक्सा, अदीबा और अजीजा के शव बेड में मिले हैं.

फॉरेंसिक टीम कर रही जांच

बताया जाता है कि परिवार के लोग घर का ताला तोड़कर दाखिल हुए. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई है तो फिर एसपी सिटी आयुष विक्रम मौके पर पहुंचे. इसके बाद फॉरेंसिक टीम की टीम को बुलाया गया जो जांच कर रही है. मृतक के भाई सलीम ने बताया कि हमारे छोटे भाई ने हमारे पास फोन किया. उनके बच्ची की तबीयत खराब हो रही है और उन्हें बेड़ नहीं मिल रहा है. इसके बाद हमने इन्हें खोजने के लिए वहां गए तो वे नहीं मिले. हम इन्हें आज सुबह से ही फोन कर रहे थे तो 11 बजे से इनका फोन ही नहीं उठ रहा है.

पीड़ित के भाई ने बताया कि जब फोन नहीं लगा तो हम इन्हें खोजने आए. जब हम यहां आए तो बाहर से ताला लगा हुआ था. हमने ताला तोड़ा और अंदर आए तो देखा कि भाई भाभी की लाश कपड़े की मोटरी में बंधी थी। फिर हमने बेड खोलकर देखा तो उसके अंदर बने बॉक्स में तीनों बच्चों की लाशें बंद थी. अब पुलिस आई है वो आगे की कार्रवाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सेना में निकली 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स के लिए 113 पदों पर नौकरी, जानें योग्यता और सैलरी

यह भी पढ़ें: 10 वीं पास लड़के ने गार्ड की नौकरी करते-करते बना दिया ऐप, मेहनत लाई रंग, बन गया Tech Officer

यह भी पढ़ें: प्रेमी के लगातार संबंध बनाने से प्रेग्नेंट हुई छात्रा, छात्रावास में दिया था बच्ची को जन्म, आरोपी तेलंगाना से गिरफ्तार

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -
516FansLike
50FollowersFollow
1,100SubscribersSubscribe

बद्रीनाथ में क्यों कभी नहीं गरजती बिजली, ना ही भौंक सकता...

भारत के उत्तराखंड राज्य में स्थित बद्रीनाथ धाम हिंदू धर्म के चार धामों में से एक है। यह पवित्र स्थल हिमालय पर्वत श्रृंखला के...

Related News

- Advertisement -