छत्तीसगढ़
दुर्ग/स्वराज टुडे: दुर्ग जिले के पुलिस कप्तान SP जितेंद्र शुक्ला ने अवैध रूप से पैसों की मांग करने वाले प्रधान आरक्षक और कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता रखने वाले आरक्षक को किया निलंबित कर दिया है।
ट्रक चालकों से अवैध वसूली का आरोप
जिला-दुर्ग के थाना जामुल क्षेत्रांतर्गत एसीसी सीमेंट फैक्ट्री जामुल में कोयला ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों से अवैध रूप से रूपये पैसो की मांग कर संदिग्ध आचरण प्रदर्शित किए जाने के कृत्य के लिए प्रधान आरक्षक 264 विजय साहू को दिनांक 16.06. 2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्र, दुर्ग सम्बद्ध किया है।
जबरन अवकाश लेना आरक्षक को पड़ा भारी
वही दूसरे प्रकरण के जारी आदेश में आरक्षक 1715 लव पाण्डेय तैनाती थाना सिटी कोतवाली, दुर्ग के द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर दिनाक 24.05.2024 को 05 दिवस स्वीकृत शुदा आकस्मिक अवकाश पर रवाना किया गया था। उक्त आरक्षक को अवकाश समाप्ति उपरांत दिनाक 30.05.2024 को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना था, किन्तु आरक्षक के द्वारा स्वीकृत शुदा अवकाश समाप्ति उपरांत कर्तव्य पर उपस्थित न आकर अवकाश से गैरहाजिर हो गया। इस प्रकार आरक्षक के द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित की गई है।
अतः आरक्षक 1715 लव पाण्डेय के उक्त अनुशासनहीनता पूर्ण कृत्य के लिए दिनांक 17.06.2024 के अपरान्ह से निलंबित कर रक्षित केन्द्, दुर्ग सम्बद्ध किया गया है।
यह भी पढ़ें: फैंस के लिए बुरी खबर, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई रोहित की टीम, बांग्लादेश ने 21 रन से हराया
यह भी पढ़ें: मजदूरी करके पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही पत्नी ने दिखा दिया असली रंग
यह भी पढ़ें: देर से ऑफिस पहुंचने वाले सरकारी बाबुओं की अब खैर नहीं ! केंद्र सरकार ने लागू किए ये नियम
Editor in Chief