
मध्यप्रदेश
रीवा/स्वराज टुडे: मध्यप्रदेश के रीवा में दुष्कर्म के मामले में चार माह से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने अनोखा तरीका अपनाया और जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को पकड़ने के लिए सेमरिया थाने की पुलिस बाराती बनकर सीधी जिले के रामपुर नैकिन पहुंची, जहां आरोपी बारात में मुंह बांधकर डांस कर रहा था. उसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़कर लिया और थाने ले आई.
26 दिसंबर 2024 को सेमरिया थाना क्षेत्र मे रहने वाली नाबालिग ने झालवार गांव निवासी विनीत बुनकर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की थी. सेमरिया थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया. पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना हुई लेकिन इससे पहले ही वह फरार हो गया. पुलिस के मुताबिक, वारदात के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था.
पुलिस का अनोखा तरीका
पुलिस टीम आरोपी का पता लगाने के लिए अपने खुफिया तंत्र और साइबर टीम की मदद ले रही थी, मगर आरोपी बार-बार राज्य बदलकर चकमा दे रहा था. 20 अप्रैल को एक बार फिर पुलिस आरोपी को ट्रेस करने में कामयाब हुई. इस बार पुलिस को आरोपी के रीवा से सटे सीधी जिले में स्थित रामपुर नैकिन मे होने की लोकेशन मिली.
कई महीनों से पुलिस को चकमा दे रहा था आरोपी
इसके बाद पुलिस कर्मियों की टीम मौके के लिए रवाना हुई, रामपुर नैकिन पहुंचकर पुलिस ने मुखबिर को सक्रिय किया. मुखबिर से पता चला कि आरोपी एक बारात में शामिल है और बारातियों संग डांस कर रहा है. जिसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम में पुलिस टीम सिविल ड्रेस में बाराती बनकर पहुंच गई. पुलिस ने बारात में डांस किया और जब आरोपी की पहचान हो गई तो झांसा देकर किनारे लेकर आए और गाड़ी में बैठाकर थाने ले आए. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया.
आरोपी घटना के बाद से पुणे व मुंबई की तरफ घूम रहा था और रिश्तेदारी की बारात में आया था जहां पर वो पुलिस के बिछाए जाल में फंस गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: नग्न हालत में संदूक से निकला महिला का प्रेमी, गुस्साए पति ने बरसाए लाठी-डंडे, उतर गया आशिकी का भूत !
यह भी पढ़ें: भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं ये 7-सीटर कारें, अपने लिए चुने बेस्ट; 26Km माइलेज और कीमत 8.84 लाख से शुरू
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हत्या, गाड़ी से उतरते ही गोलियों से भूना

Editor in Chief