छत्तीसगढ़
कोरबा-पोड़ी उपरोड़ा/रामपुर:-अपनी बेटी की आकस्मिक मौत से व्यथित महिला ने आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष शिकायत दर्ज न्याय की गुहार लगाई है।महिला का आरोप है कि गांव के आधा दर्जन लोगों ने महिला को उसकी बेटी की मौत पर उसको मिलने से रोका और उसके अंतिम संस्कार से वंचित रखा गया तथा महिला के साथ अभद्रता करते हुए छेड़छाड़ की गई।महिला के अनुसार वह स्थानीय थाना में अपनी शिकायत लेकर गई थी, लेकिन सुनवाई नही होने पर उच्चाधिकारियों की शरण लेनी पड़ी।
यह पूरा मामला थाना कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर का है जहां प्रार्थिया के अनुसार वह रामपुर की निवासी हैं और पिछले कुछ महीनों से हरदीपरा में अपनी बेटी के यहां रहकर रोजी मजदूरी का कार्य कर रही है।प्रार्थिया की छोटी बेटी करीना रामपुर में अपने रिश्तेदारों के यहां रहकर पढ़ाई कर रही थी।बीते सप्ताह सोमवार को गांव के लोगो द्वारा प्रार्थिया को ज्ञात हुआ कि उसकी छोटी बेटी करीना की आकस्मिक मौत हो गई है।तब आनन फानन में प्रार्थिया अपनी बेटी के मौत की खबर सुनते ही रामपुर रिस्तेदारों के यहां पहुची,जहां प्रार्थिया को इनके रिश्तेदार नरेश सागर,नरेंद्र सागर,सुखसेन सागर,देव् कुमार,पलाल व उषा के द्वारा प्रार्थिया को बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल होने से रोका तथा उक्त लोगो के द्वारा प्रार्थिया को चरित्रहीन कहकर सरेआम जलील करते हुए छेड़छाड़ जैसे कृत्य को अंजाम दिया गया।
इतना ही नही जब प्रार्थिया की बेटी का दसवां कार्यक्रम किया गया उस दौरान भी प्रार्थिया सामिल होने पहुची,लेकिन उक्त लोगो ने पुनः प्रार्थिया के साथ अभद्रता करते हुए उसे कार्यक्रम से धक्का मारकर निकाल दिया गया।अपने रिश्तेदारों की हरकतों से व्यथित प्रार्थिया अपने आप को सरेआम जलील होता देख थाना कटघोरा पहुची और नरेश सागर,नरेंद्र सागर,सुखसेन सागर,देव् कुमार,पलाल व उषा के विरुद्ध शिकायत पेश की,जहां तीन दिन तक कोई सुनवाई नही हुई तो प्रार्थिया सीधे कोरबा पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुची और शिकायत पेश कर न्याय की गुहार लगाई।
प्रार्थिया का गम्भीर आरोप..
प्रार्थिया के अनुसार जब वह अपनी बेटी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आई तो गांव के नरेश सागर,नरेंद्र सागर,सुखसेन सागर,देव् कुमार, पलाल व उषा के द्वारा भरे समाज मे अभद्रता करते हुए जमकर जलील किया गया तथा प्रार्थिया के अनुसार उक्त लोगो ने प्रार्थिया को धक्का मारकर अंतिम संस्कार से बाहर कर दिया इस दौरान इन्होंने प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ की गई,जिस कारण प्रार्थिया को समाज मे जलील होना पड़ा।
थाना में नही हुई सुनवाई,मामला पहुंचा एसपी कार्यालय..
प्रार्थिया के अनुसार घटना की शिकायत कटघोरा थाना में की गई थी,जहां प्रार्थिया तीन दिन तक न्याय का इंतजार करती रही,लेकिन पुलिस ने कोई पहल नही की,हताश होकर प्रार्थिया न्याय पाने कोरबा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जा पहुची,जहां प्रार्थिया ने लिखित शिकायत पेश कर न्याय की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें: पीएमश्री विद्यालय में अंशकालिक खेल/योग एवं संगीत प्रशिक्षक हेतु 26 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Editor in Chief






