Featuredदेश

कौन है ISI एजेंट रविंद्र कुमार सिंह? यूपी एटीएस ने आगरा से किया गिरफ्तार

Spread the love

आगरा/स्वराज टुडे:यूपी एटीएस ने आगरा से ISI एजेंट को रविंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. आरोपी फिरोजाबाद के हजरतपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर पोस्टेड है और पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था.

ISI ने हनी ट्रैप का जाल बिछाया और रविंद्र उसमें फंस गया. पिछले लंबे समय से खुफिया सूचनाएं लीक कर रहा था. रवींद्र पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले नेहा शर्मा नाम से बने हुए सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दे रहा था.

रविंद्र सिंह फेसबुक के जरिए ही ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय दस्तावेज ISI के लिए काम करने वाली लड़की को भेज रहा था. लड़की ने नेहा शर्मा के नाम से उससे संपर्क किया था. ATS का कहना है कि आरोपी के मोबाइल से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की डेली रिपोर्ट मिली है. रिपोर्ट में ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट और अन्य गोपनीय जानकारी/स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर समेत तमात जानकारियां मिली हैं. रविंद्र ने गोपनीय जानकारियां ISI के लिए काम कर रही महिला को भेजा. एडीजी ATS नीलाब्जा चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविंद्र की गिरफ्तारी की सूचना उसके परिवार को दी गई है.

पूछताछ में रविंद्र ने बताया कि बीते साल जून-जुलाई के आसपास उसकी दोस्ती फेसबुक के जरिये नेहा शर्मा नाम की एक लड़की से हुई थी. दोनों के बीच फेसबुक मैसेंजर पर चैटिंग होने लगी. जल्द ही प्यार भरी बातें होने लगीं. बाद में नेहा ने अपने वॉट्सऐप नंबर शेयर किया और फिर भारत के विदेश और रक्षा मंत्रालय की अहम गोपनीय सूचनाओं मांगने लगी. सूचनाओं के बदले अच्छा पैसे देने का लालच दिया.

यह भी पढ़ें :  अहमदाबाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता अखिलेश पांडे ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड जीतकर अपनी फिल्म किरण के लिए अब तक 67 अवार्ड जीते

आरोपी ने बताया, ‘मैंने लालच में आकर अपनी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की कई महत्वपूर्ण और गोपनीय सूचनाएं नेहा शर्मा के फोन पर भेजीं.’ एटीएस का कहना है कि नेहा शर्मा नाम की आईडी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रही थी. एडीजी नीलाब्जा ने बताया कि रविंद्र की आर्डिनेंस फैक्ट्री गगनयान प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. रविंद्र ने गगनयान से जुड़ी जो भी जानकारियां साझा की हैं, उनकी पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें: हर साल 1 करोड़ से ज्यादा सैलरी, 2025 के लिए 10 बेस्ट करियर ऑप्शन

यह भी पढ़ें: संभल में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से होली का जुलूस और जुमे की नमाज संपन्न

यह भी पढ़ें: रफ़ीक ने नाबालिग हिंदू लड़की को अश्लील वीडियो दिखाकर किया ये काम…..भड़के लोगों ने घेरी मस्जिद

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button