पत्नी के रहते प्रेमिका को घर ले आया पति, मायके से पांच लाख दहेज लाने बनाने लगा दबाव, परिवार परामर्श केंद्र के बाद पीड़िता ने थाने में की शिकायत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: पत्नी के रहते पति ने किसी गैर से नजदीकी बढ़ा ली। उसने प्रेमिका के चलते पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह शादी के तीन साल बाद पत्नी पर पांच लाख रूपए लाने के दबाव बनाने लगा। उसके इस कृत्य में सास व ननद भी साथ देने लगी। हद तो तब हो गई, जब पति प्रेमिका को घर ले आया। यह सदमा पीड़िता बर्दाश्त नही कर सकी। उसने न्याय के लिए परिवार परामर्श केंद्र का सहारा लिया, लेकिन बात नहीं बनी। आखिरकार पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कर दी। मामले में पुलिस ने पति, सास व ननद के खिलाफ जुुर्म दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है।

यह मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र का है जहां एक विवाहिता अपने एक वर्षीय पुत्र के साथ निवास करती है। उसने बालको थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है । जिसके मुताबिक पीड़िता का विवाह वर्ष 2019 में सिविल लाइन थानांतर्गत आरपी नगर फेस 2 निवासी राहुल सिंह बुंदेला से हुआ था। पति पत्नी के बीच तीन साल तक सबकुछ ठीक चल रहा था। वर्ष 2022 में पति किसी और के संपर्क में आया। इसके बाद उसने पत्नी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह सास ससुर द्वारा कम दहेज देने की बात पर उलाहना देने लगा।

प्रताड़ना का दौर वर्ष 2024 में ससुर की मौत के बाद बढ़ गया। राहुल ने पत्नी को पांच लाख रूपए लाने दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी विवाहिता ने परिजनों को दी। उन्होंने राहुल को समझाइश देने का प्रयास भी किया, लेकिन उस पर कोई असर नही पड़ा। हद तो तब हो गई, जब पिता की मौत के तीन माह बाद राहुल प्रेमिका को घर ले आया। पत्नी के रहते हुए वह प्रेमिका के साथ घर में ही रहने लगा। बहू को प्रताड़ित करने में सास व ननद भी साथ देते रहे। उनका तर्क था कि ससुराल से मिले रकम में राहुल अपना व्यवसाय बढ़ाएगा, जिससे उसे ही फायदा है। अपने ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने परिवार परामर्श केंद्र के दरवाजे भी खटखटाए, लेकिन काउंसलिंग से भी बात नही ंंबनी। आखिरकार पीड़िता ने बालको थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा दी।

यह भी पढ़ें :  संभल में सिर कटी लाश मिलने से फैली सनसनी, दोनों हाथ और पैर भी गायब, शव की शिनाख्ती में जुटी पुलिस

मामले में पुलिस ने आरोपी पति राहुल सिंह बुंदेला के अलावा सास कौशिल्या बुंदेला व ननद रूक्मणी बुंदेला के खिलाफ बीएनएस की धारा 85 व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। मामले में पुलिस विवेचना कर रही है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -