बाहर सोता रह गया विकास, अंदर उजड़ गया पूरा परिवार, पढ़िए दिल दहला देने वाली खबर

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
बागपत-दोघट/स्वराज टुडे: टीकरी की भोजान पट्टी में विकास मंगलवार शाम को मकान के बाहरी हिस्से में सोता रहा और कमरे के अंदर उसका पूरा परिवार उजड़ गया। उसकी पत्नी तेज कुमारी एक-एक करके  बेटियों को मारती रही और विकास को पता तक नहीं लग सका। अगली सुबह पत्नी और तीन बेटियों के शव देखकर विकास बेसुध होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे संभाला।

n6803885731757470826468832a0d970de1f876cd5bcef023da5e743385868062596f1c822cfc8c6323d918
विकास

विकास दिल्ली की ट्रेवल्स एजेंसी में टूरिस्ट बस चलाता है और देशभर में जाता रहता है। इसकी सात साल पहले पंजाब के लुधियाना में मूलरूप से नेपाल की रहने वाली तेज कुमारी से मुलाकात हुई। तेज कुमारी पहले से शादीशुदा थी और उसकी चंद महीने की बेटी गुंजन थी। पहले पति से विवाद के कारण वह नेपाल से लुधियाना में आकर नौकरी करती थी। वह विकास के साथ शादी करके टीकरी आ गई और दोनों टीकरी में रहने लगे। इसके बाद मीरा और किट्टो का जन्म हुआ।
परिवार के लोगों ने बताया कि दोनों का परिवार हंसी-खुशी चल रहा था।

विकास ने अपनी पत्नी को एक स्कूटी भी खरीदकर दे रखी थी और परिवार का सारा लेनदेन भी उसी के हाथ में रहता था। विकास मंगलवार शाम को बेफिक्र होकर घर के बाहर सोया हुआ था। उसे नहीं पता था कि उसकी नींद खुलेगी तो उसका परिवार उजड़ा हुआ मिलेगा। तीन बेटियों की हत्या और पत्नी के आत्महत्या के बाद विकास बेसुध होने लगा तो उसको किसी तरह संभाला गया।

कमरे के दरवाजे में अंदर लगा हुआ था ताला 

n68038857317574704236494227d6e48665c9b411acb982976b4db42c29e05effb607d39e9d0d648e87a590

दरवाजे के रोशनदान को तोड़कर अंदर भेजे गए किशोर ने बताया कि दरवाजे में अंदर ताला लगाया गया था। इसके बाद किशोर से ताला तुड़वाया गया और पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे। कमरे में दो बेटियों का शव बेड़ पर और तीसरी बेटी का शव चारपाई पर पड़ा हुआ मिला, जबकि महिला पंखे पर फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी।

यह भी पढ़ें :  फेल करने की धमकी, स्कूल के टॉयलेट में ले जाकर कई महीनों से रेप कर रहा था स्कूल प्रबंधक, गिरफ्तार

 

bagpat news 1757437875402 1757437883967

इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।  प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस ने खुलासा किया कि पति पत्नी के बीच कुछ दिनों से विवाद चल रहा था । बीती शाम भी विवाद के बाद विकास घर के बाहर आकर सो गया था और भीतर तेज कुमारी ने दरवाजा भीतर से बंद किया और चुनरी की मदद से तीनों बेटियों का गला घोंट दिया और उसी चुनरी से फंदा बनाकर फाँसी पर झूल गयी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -