Featuredदेश

5 हजार रुपए के लिए यूपी पुलिस ने किशोर को रात भर पीटा, हुई मौत

उत्तरप्रदेश
बस्ती/स्वराज टुडे: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया थाना के उभाई गांव में 17 वर्षीय आदर्श उपाध्याय की पुलिस की पिटाई से मौत की खबर से हंगामा मच गया है. परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की पिटाई से उनके बेटे की मौत हो गई. इस घटना के बाद जमकर हंगामा हुआ और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

मृतक आदर्श उपाध्याय गाय चराने गया था. उसी दौरान गांव के अशोक गुप्ता से आदर्श ने तंबाकू मांगा, जिस पर दोनों में कहा-सुनी हो गई. नाराज़ आदर्श ने अशोक को थप्पड़ मार दिया. अशोक ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस बुला ली. पुलिस आई और आदर्श को 24 मार्च को थाने ले गई. आरोप है कि छोड़ने के बदले पुलिस ने 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. जब पैसा नहीं दिया गया तो पुलिस ने आदर्श को थाने में बिठा लिया. अगले दिन यानी 25 मार्च की शाम को पुलिस ने आदर्श को छोड़ दिया.

घर पहुंचते ही होने लगी खून की उल्टी

घर वालों का आरोप है कि पुलिस ने आदर्श को थाने में जमकर मारा-पीटा. जब उसे ऑटो से घर लाया गया तो उसने खून की उल्टी शुरू कर दी. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. रास्ते में आदर्श की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया. परिजनों ने शव को अस्पताल से ले जाने से मना कर दिया और हंगामा करने लगे. इसके बाद दो पुलिसकर्मियों, शिवम सिंह और अजय गौतम, को सस्पेंड कर दिया गया.

यह भी पढ़ें :  ट्रक भरकर निकाले गए नोट.भारत के इतिहास की सबसे बड़ी आयकर छापेमारी, जानें खजाने में क्या-क्या मिला ?

दो सिपाही सस्पेंड

सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि दो सिपाहियों को सस्पेंड किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: भोपाल में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों से हिंदू कर रहे पलायन, RSS का चौंकाने वाला खुलासा

यह भी पढ़ें: गाय को क़त्ल करके बनाई जाती है सेंकडो चीजे, आप भी इस्तेमाल करते है ये सब प्रोडक्ट्स

यह भी पढ़ें: राणा सांगा पर ‘गदर’, सपा सांसद के घर हमले के बाद अभी क्या है हालात? बुलडोजर लेकर पहुंची थी करणी सेना

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button