छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के तत्वाधान में गौरवशाली एवं भव्य रूप से छत्तीसगढ़ के लोक पर्व हरेली तिहार को मनाया गया

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति की ओर से गुरुवार को 21 वां हरेली लोक पर्व महोत्सव छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर में विगत वर्षों की भांति बड़े ही के साथ मनाया गया ,
उपरोक्त अवसर पर छत्तीसगढ़ी पारंपरिक खेलकूद जिसमें महिला वर्ग में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ फुगड़ी प्रतियोगिता गेड़ी प्रतियोगिता एवं नारियल फेंक प्रतियोगिता कराया गया जिसमें भारी संख्या में युवक एवं युवतियाँ , महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।

IMG 20250725 WA0024

तत्पश्चात उपरोक्त कार्यक्रम की अतिथि रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री जय सिंह अग्रवाल पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद पूर्व सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी सहित नेता प्रतिपक्ष समस्त पार्षद गणों ने छत्तीसगढ़ महतारी का पूजन कर समस्त कृषि उपकरणों का विधिवत पूजा किया उसके बाद सभागार में मंचीय कार्यक्रम मैं शामिल हुए, कार्यक्रम के अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान ने मंच से अपनी बात रखी साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में कहा विगत 21 वर्षों से इस समिति के माध्यम से एवं आप सबों के सहयोग के एवं आस्था सहित समिति की विश्वसनीयता, ईमानदार छवि एवं लगातार छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ाने एवं उनके पारंपरिक तीज त्योहारों सहित पारंपरिक खेलकुदो को एवं छत्तीसगढ़ के व्यंजनों को एक राष्ट्रीय पहचान मिले साथ ही छत्तीसगढ़ के पुरखे जिन्होंने हर क्षेत्र में अपना छत्तीसगढ़ को अग्रिम पंक्ति में पहुंचने के लिए योगदान दिया ।

IMG 20250725 WA0030

उन शब्दों के नाम को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले लगातार संघर्षरत है हम बात यह है की छत्तीसगढ़ की अपनी संस्कृति अद्भुत एवं अलौकिक है और पूरी कृषि आधारित है इसलिए कृषि वन छत्तीसगढ़ी साहित्य एवं यहां की वैभवशाली परंपराओं को सहेज कर आने वाले नई पीढ़ी को देना है, मुख्य अतिथि के आसंदी से बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन श्री जय सिंह अग्रवाल जी ने कहा छत्तीसगढ़ की संस्कृति कला साहित्य पारंपरिक खेलकूदो , और छत्तीसगढ़ के व्यंजन को राष्ट्रीय स्तर के पहचान एवं आम जन तक प्रेरक रूप से पहुंचाने में छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी को मैं धन्यवाद देता हूं की लगातार अनुकूल प्रतिकूल परिस्थिति में भी आपने इस मिशन को छोड़ा नहीं लगातार किसके संरक्षण एवं संवर्धन के लिए काम करते रहे इसका यही कारण है कि आज पूरे प्रदेश में हर तरफ खास करके शहरों में हरेली त्यौहार को मनाने के लिए प्रेरित किया। और उन्होंने हरेली महापर्व पर पूरे कोरबा वासियो सहित छत्तीसगढ़ के सभी नागरिक बांधों को हरेली लोक पर्व की मंच से बधाई प्रेषित की और उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा इस पुनीत कार्य में मैं सदैव आप सबों का सहभागी बनते रहूंगा।

यह भी पढ़ें :  इनर व्हील क्लब ने आदिवासी छात्रावास जावली में सेवा कार्यक्रम किया आयोजित

IMG 20250725 WA0005 IMG 20250725 WA0004

तत्पश्चात छत्तीसगढ़ लोक कला मंच के अतिथि कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति कर सभागार के माहौल को और भी आनंद में बना दिया लगातार कलाकारों की एक से एक प्रस्तुति ने उपस्थित जन समूह को भाव विभोर कर दिया दर्शक दीर्घा में बैठे अतिथि एवं नागरिक बंधु कार्यक्रम के प्रस्तुतीकरण और बेहतर प्रदर्शन के कारण लगातार 5 घंटे तक कार्यक्रम का आनंद लेते रहे अंत में कार्यक्रम का आधार प्रदर्शन महासचिव प्यारेलाल चौधरी ने किया तत्पश्चात वहां उपस्थित सभी नागरिक बंधु भोग प्रसाद चीला बड़ा, अनरसा सहित छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का भरपूर आनंद लिया उपस्थित नागरिक नागरिक बंधुओ ने समिति को बारंबार साधुवाद देते रहे कि ऐसे कार्यक्रम लगातार होते रहे और छत्तीसगढ़ की परंपरा को जीवित करने की जो मूल भावना है उसको जीवंत करते रहें ।
छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति ने सभी पधारे आगंतुकों को धन्यवाद प्रेषित किया।

IMG 20250725 WA0006 IMG 20250725 WA0003 IMG 20250725 WA0007 IMG 20250725 WA0004 1

रंगारंग हरेली महोत्सव को सफल बनाने वालों का नाम——– प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह प्रधान, प्रदेश महासचिव प्यारेलाल चौधरी, वरिष्ठ संरक्षक इंजीनियर हरिश्चंद्र निषाद ,संरक्षक यू आर महिलांगे ,दिनेश कुमार केवट ,आरके पांडे, रामाधार पटेल ,, थीरमन दास ,, ,, अधिवक्ता रजनीश निषाद ,पवन जांगड़े घनश्याम श्रीवास, रमेश श्रीवास, दिगंबर लाल कर्स, , रामेश्वर दास महंत, , दिल हरण महंत, निर्मल सिंह राज, छतराम यादव, एन डी कोलियर, छत राम यादव आदि शामिल है,,
महिला पदाधिकारी में– गीता महंत, कुसुम द्विवेदी, सपना चौहान, ममता कटक्वार, ममता अग्रवाल, अमृता निषाद, द्रौपदी तिवारी ,श्याम भाई महंत, झंल ठाकुर ,राजमती यादव शामिल थी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -