खर्रीपाड़ा में चोरी के मामले में नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक अन्य फरार

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
मुंगेली/स्वराज टुडे:  नगर के खर्रीपारा में चोरी की वारदात में पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन पर चलाए जा रहे *”आपरेशन बाज”* के तहत पता तलाश करने हेतु सिटी कोतवाली पुलिस की विशेष टीम गठन कर शीघ्र कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

विवेचना के दौरान नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर लगे सीसीटीव्ही अवलोकन, व मुखबीर एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम द्वारा खरीपारा के पास घेराबंदी कर आरोपी अंकित सारथी एवं एक नाबालिग बालक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया । साथ ही चोरी किए गए सोने चांदी की जेवर जिसकी कीमत ₹ 66000 और नकदी रकम 1000 जप्त किया गया है जिसमे 13000 रू खर्च करना बताया, आरोपी को गिरफ्तार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया । साथ ही नाबालिक को संप्रेक्षण गृह भेजा गया।  वही एक संदेही आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।

IMG 20250807 214111

गिरफ्तार आरोपी

अंकित सारथी पिता लाखन सारथी उम्र 20 वर्ष निवासी खरीपारा विनोबा भावे वार्ड मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली, जिला मुंगेली एवं 01 अपचारी बालक

जप्ती सज़्मग्रि

1. नगदी रकम 1000 रूपये,
2. सोने एवं चांदी के जेवरात कीमती 66,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग हंसिया

*दिलीप कुमार की रिपोर्ट*

यह भी पढ़ें: कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है ? सरकार के इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में करेगी आंदोलन

यह भी पढ़ें: फ्लाईएश व नियम विरूध राखड़ एवं कोल परिवहन करने वाले वाहनों पर आर.टी.ओ. उड़नदस्ता टीम ने की कार्यवाही

यह भी पढ़ें :  मोर तिरंगा मोर अभिमान के तहत विधानसभा स्तर पर विधायक पुन्नूलाल मोहले की अगुवाई में रविवार को कार्यशाला आयोजित

यह भी पढ़ें: MBBS पास बेटी 12वीं पास युवक से कर रही थी शादी, नाराज पिता ने विवाह स्थल में ही दोनों को मारी गोली; युवती की मौत, लड़का अस्पताल में भर्ती

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -