तराईडांड डकैती कांड मामले में कथित फरार तीन और आरोपी हुए गिरफ्तार, कुल 22 लोगो की गिरफ्तारी के साथ पुलिस ने खोला पूरा राज

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तराईडांड में 11 नवंबर की रात शत्रुघ्न दास के घर हुई सनसनीखेज डकैती कांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे कथित तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में इस कार्यवाही का खुलासा किया गया।

इस मामले में पुलिस पहले ही 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जिनसे नकदी, हथियार और वारदात में इस्तेमाल वाहन भी बरामद किए गए थे। कुछ कथित आरोपी लगातार फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस की विशेष टीम प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में लगातार दबिश दे रही थी।
पुलिस ने अब जिन तीन कथित आरोपियों को पकड़ा है, उन सभी के विरुद्ध धारा 310(2), 310(4), 61 बीएनएस तथा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं कि नई गिरफ्तारी के साथ तराईडांड डकैती कांड की पूरी साजिश लगभग स्पष्ट हो चुकी है। पुलिस का दावा है कि अब तक कुल 22 कथित आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और मामले की कड़ियां तेजी से जुड़ रही हैं। वहीं शेष अन्य कथित फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम लगातार जमीनी स्तर पर तलाशी अभियान चला रही है।

पुलिस की इस कार्यवाही से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर लोगों में भरोसा बढ़ा है, जबकि डकैती कांड का पर्दाफाश होने से वारदात के पीछे की पूरी कहानी भी सामने आने लगी है।

यह भी पढ़ें :  मीडिया का बदलता चेहरा: गिग वर्कर पत्रकारिता का उदय और लोकतंत्र पर संभावित खतरे

यह भी पढ़ें: सम्राट चौधरी के गृहमंत्री बनते ही बिहार में एनकाउंटर, बेगूसराय में पुलिस ने कुख्यात अपराधी शिवदत्त को मारी गोली

यह भी पढ़ें: दो पुरुष दोस्तों के साथ शेयरिंग में एक ही फ्लैट में रहती थी शालू, 16वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, जाँच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें: दरोगा अंकित ने कार में किरण से कई बार बनाए संबंध, फिर खेत में ले जाकर कर दी हत्या, पढ़िए अवैध संबंध के अंत की खौफनाक कहानी

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -