छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: दिनांक 18.05.25 शनिवार को – अंडर 18 5 A – said तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आदर्श नगर कुसमुंडा के इंदिरा स्टेडियम में सम्पन्न हुआ ! इस फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 9 टीमो ने भाग लिया ! जीसमे सीएसईबी और देलवाडीह के मध्य अंतिम (final) मैच हुआ! इस मैच मे सीएसईबी की टीम विजेता और देलवाडीह की टीम उपविजेता रही । 3 दिन चलने वाले इस फुटबॉल प्रतियोगिता को आदर्श नगर निवासी ब्रिजेश यादव और उनकी पूरी टीम द्वारा करवाया गया !

इस फुटबॉल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि :
श्री सोनू पाण्डेय जी (संचालक पांडे रोड लाइन्स )
एवं विशिष्ट अतिथि : श्री कमलेश प्रधान
श्री निक्कू कुकरेजा और कमल साहू जी रहे !!

फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी टीम के बच्चों को एवं श्री बृजेश यादव और पुरी टीम को समस्त अतिथियों के द्वारा उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई और शुभकामनाएं दिया गया !!

Editor in Chief






