खूब फलफूल रहा है साइबर ठगी का यह नया धंधा: यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने, सब्सक्राइबर एवं वॉच टाइम बढ़ाने के नाम हो रही है ठगी

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
कोरबा/स्वराज टुडे: इन दिनों साइबर ठगी का नया धंधा बहुत जोर शोर से चल रहा है। आपके व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूट्यूब चैनल को मोनोटाइज करने, सब्सक्राइबर एवं वॉच टाइम बढ़ाने का विज्ञापन जरूर आता होगा, जिसमें किसी एजेंसी द्वारा शुल्क निर्धारित किया गया होता है। उदाहरणार्थ, 1000 सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए ₹600, 2000 सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए ₹1000, 3000 सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए ₹ 1500 ,इसी तरह का झांसा लोगों को दिया जाता है ।

IMG 20250504 WA0017

देश के कोने-कोने पर बैठे ठगों द्वारा ऐसे ही यूट्यूब चैनल, फेसबुक प्रोफाइल या पेज को मोनेटाइज करके पैसा कमाने का झांसा देकर पैसे ऐंठे जा रहे हैं। लोग लुट रहे हैं, लेकिन बोलते नहीं । छोटी रकम होने के कारण ठगी के शिकार लोग उसे भूल जाना ही ज्यादा उचित समझते हैं । इसी के चलते ठगी का ये धंधा खूब फलफूल रहा है।

ये ठग यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने, सब्सक्राइबर बढ़ाने, वॉच टाइम बढ़ाने के इच्छुक लोगों को अपना फोन पे नंबर अथवा QR कोड भेजकर निर्धारित शुल्क जमा करने को कहते हैं । फिर ट्रांसेक्शन से पैसा मिलते ही ये ठग गायब हो जाते हैं।

ठगी के शिकार एक यूट्यूबर ने बताया कि उसने अपने चैनल का मोनेटाइजेशन करवाने के लिए ठगों द्वारा अपने व्हाट्सएप्प नंबर 77348 32702 से भेजे गए QR कोड पर पैसा भेजा था लेकिन उसके बाद भी मोनेटाइजेशन नहीं हुआ और ना ही सब्सक्राइबर्स बढ़े। उसने बताया कि इसकी शिकायत मैंने साइबर क्राइम हेल्प नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा दी है।

इसी तरह साइबर ठगी के शिकार एक यूट्यूब न्यूज़ चैनल के पत्रकार ने कहा कि उसने भी विज्ञापन देखकर उसमें दिए गए नंबर से संपर्क किया था और अपने न्यूज़ चैनल का सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के लिए उसके बताए अनुसार शुल्क राशि उसे भेजा था। जिसमे उसने 5000 सब्सक्राइबर्स कुछ ही सेकंड में बढ़ा दिए । इसके बाद उसने मुझे पुनः उतनी ही शुल्क राशि दुबारा भेजने को कहा, जिस पर मैंने आपत्ति की और कहा कि शुल्क तो मैंने भेज दिया है फिर दुबारा किसलिए ? तब उसने कहा कि यूट्यूब चैनल के वेरिफिकेशन के लिए देना पड़ता है जो कि बाद में रिफंड हो जाता है । लेकिन मैंने और पैसा भेजने से इनकार कर दिया तब उसने बढ़े हुए 5000 सब्सक्राइबर्स को फिर से अनसब्सक्राइब कर दिया । मेरे द्वारा अपना पैसा वापस मांगे जाने पर उसने लौटाने से इनकार कर दिया । अब उसके नंबर से किसी भी तरह का कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा है ।लिहाजा आपके व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम अकाउंट पर यूट्यूब चैनल को मोनोटाइज करने, सब्सक्राइबर एवं वॉच टाइम बढ़ाकर पैसे कमाने का विज्ञापन देखकर उसके झांसे में ना आएं , अन्यथा आप भी ठगी के शिकार हो सकते हैं ।

यह भी पढ़ें :  छत्तीसगढ़ की बह्प्रतीक्षित और चर्चित फिल्म "मैं राजा तैं मोर रानी" 4 जुलाई को रिलीज, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों में भी होगी प्रदर्शित

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर दो बदमाशों का किया एनकाउन्टर, घायल अवस्था मे किये गए गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक, क्लर्क इत्यादि 9000 से अधिक पदों पर भर्ती, डायरेक्ट चयन भी संभव

यह भी पढ़ें: भारत की एकमात्र महिला पायलट जो उड़ाती हैं राफेल, ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आई

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -