Featuredछत्तीसगढ़

NSS कैम्प में 4 ही थे मुस्लिम पर 159 हिंदुओं से पढ़वा दी नमाज, प्रोफेसर दिलीप झा गिरफ्तार

छत्तीसगढ़
बिलासपुर/स्वराज टुडे: गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में आयोजित नेशनल सर्विस स्कीम (NSS) कैंप के दौरान उन्होंने गैर मुस्लिम स्टूडेंट्स को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया था।

26 अप्रैल को आठ लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी F.I.R.

घटना को लेकर 26 अप्रैल को 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था। अब पुलिस ने प्रोफेसर दिलीप झा को पुलिस ने पकड़ लिया। डीएसपी रश्मीत कौर चावला ने यह जानकारी दी।

दिलीप झा, छह फैकल्टी सदस्य और एक स्टूडेंट के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और छत्तीसगढ़ धार्मिक स्वतंत्रता कानून के तहत धर्म के आधार पर नफरत बढ़ाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत अन्य अपराधों के आरोप में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों ने 31 मार्च को एनएसएस कैंप में 159 छात्रों से जबरन नमाज पढ़वाया था, जबकि इसमें से महज 4 ही मुस्लिम थे। कैंप का आयोजन 26 मार्च से 1 अप्रैल के बीच कोटा पुलिस स्टेशन के तहत शिवताराई गांव में किया गया था।

हिंदूवादी संगठनों में भारी आक्रोश

वापस आने के बाद स्टूडेंट्स ने प्रदर्शन किया और हिंदूवादी संगठनों ने भी आरोपियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग की। इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की थी। बिलासपुर के एसपी रजनीश सिंह ने चार सदस्यों की एक कमिटी का गठन किया था। सिटी सुपरिंटेंडेंट (कोतवाली) अक्षय सबादरा की अगुआई में जांच की गई। कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर झा समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। चावला ने कहा कि अन्य लोगों के खिलाफ भी जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें :  चप्पे -चप्पे पर कैमरे लगने से शहर हुआ और सुरक्षित: उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन; अपराध रोकथाम और अन्वेषण के लिये लगे 336 सीसीटीवी कैमरे

यह भी पढ़ें: विदाई के बाद अपनी दुल्हन लेकर लौट रहा था दूल्हा, बीच रास्ते में आग लगने से धधक उठी उनकी कार, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: बीवी बॉयफ्रेंड संग भागी, आहत पति ने जुड़वा बेटियों को दूध में जहर देकर मारा, फिर खुद लगा ली फांसी

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी झंडा बना 11वीं की छात्रा की मुसीबत, वीडियो वायरल होते ही हंगामा, स्कूल से निष्कासित

Deepak Sahu

Editor in Chief

Related Articles

Back to top button