अपनी शादी की तैयारी में जुटे युवक को उसकी प्रेमिका ने बीच चौराहे पर चप्पलों से जमकर पीटा, दूसरी लड़की से शादी तय करने से थी नाराज

- Advertisement -

उत्तरप्रदेश
कानपुर देहात/स्वराज टुडे: मंगलपुर कस्बे में चौराहे पर रविवार को एक महिला ने गुस्से में एक युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी। राहगीरों की भीड़ जुट गई। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक उसके साथ रिश्ते में रहा अब कहीं और शादी की बात कर रहा है।‌

डेरापुर संवाददाता के अनुसार गजनेर क्षेत्र की रहने वाली महिला एक का आरोप है कि मंगलपुर निवासी नितिन से उसकी वर्षों पुरानी पहचान है। वह पति-पत्नी की तरह साथ रह चुके हैं। महिला का आरोप है कि अब नितिन उसे छोड़कर किसी अन्य लड़की से शादी करने जा रहा है। इससे नाराज होकर उसने मंगलपुर चौराहे पर नितिन की चप्पलों से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हस्तक्षेप कर दोनों को अलग किया और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। इसके बाद महिला थाने पहुंची और नितिन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

वहीं, नितिन ने महिला के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि वह दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। एक दोस्त के माध्यम से उस महिला के घर गया था। महिला ने उसके साथ जबरन नजदीकियां बनाईं और ब्लैकमेल करने लगी। युवक का यह भी कहना है कि महिला उससे उम्र में करीब 20 साल बड़ी है। मेरी सोमवार को बारात जानी हैं। वह इसलिए मुझे परेशान कर रही है। पुलिस ने छानबीन के बाद कार्रवाई की बात कही है।‌

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के जशपुर में जबरन धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला ! होली क्रॉस नर्सिंग कॉलेज की हिंदू छात्रा ने प्रिंसिपल पर लगाए गंभीर आरोप, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

यह भी पढ़ें :  4 साल जेल में रहने के बाद निर्दोष साबित हुआ शख्स, नाबालिग ने इस वजह से लगाया था दुष्कर्म का झूठा आरोप

यह भी पढ़ें: रायपुर में करोड़ों की जमीन पर ‘मौत’ के दस्तखत! मृतकों से कराई गई रजिस्ट्री, बेनामी खेल का पर्दाफाश

यह भी पढ़ें: हेल्थ टिप्स: मांस खाने से 10 गुना ताकतवर मानी जाती है यह कैप्सूल, इसके सेवन से शरीर बन जाता है ताकतवर

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -