
नई दिल्ली/स्वराज टुडे: दिल्ली के शाहदरा जिले के विवेक विहार थाना इलाके से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक फ्लैट के अंदर से महिला की सड़ी गली लाश मिली है, जिससे हड़कंप मच गया है. शव 35 वर्षीय महिला का लग रहा है, लेकिन उसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है. फिलहाल, पुलिस जांच में जुट गई है.
अभी तक की जांच में पता चला है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और शव एक बैग के अंदर रखा था. शव पुराना हो चुका था और सड़ने लगा था. तेज बदबू आने की वजह से पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है. अब पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है और सुराग ढूंढने की कोशिश कर रही है.
मकान अंदर से बंद था
पुलिस ने जानकारी दी है कि विवेक विहार में मर्डर का एक केस सामने आया है. पुलिस को पीसीआर कॉल मिली थी, जिसमें सत्यम एन्क्लेव के एक डीडीए फ्लैट से बदबू आने की शिकायत की गई थी. मकान अंदर से बंद था और पीछे के दरवाजे पर खून के धब्बे मिले थे. दरवाजा खोलते ही सड़ी हुई बदबू आ रही थी. करीब 35 वर्षीय महिला की लाश बेड के अंदर कंबल में लपटी मिली है. मकान किसी विवेकानंद मिश्रा के नाम पर दर्ज है, जिसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
आशंका जताई जा रही है कि महिला सत्यम एन्क्लेव की रहने वाली नहीं है. यानी हत्या कहीं और हुई है और बाद में शव इस फ्लैट में लाकर बंद किया गया है. हत्या के बाद लाश को कंबल में लपेट कर पलंग में रखा गया. ऐसा माना जा रहा है कि शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन हत्यारे अपने मनसूबे में सफल नहीं हो पाए.
यह भी पढ़ें: सुकमा के पहाड़ों में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 16 नक्सली मार गिराए
यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस किले में आज भी भटकती है आत्मा ! जानिए क्या है इसका रहस्य
यह भी पढ़ें: झूले पर बैठकर अश्लील हरकत कर रहा था प्रेमी जोड़ा, ग्रामीणों ने देखा तो पहले जमकर कूटा फिर पकड़कर करा दी शादी

Editor in Chief