महिला ने दो लोगों पर लगाए जान से मारकर फिंकवा देने की धमकी का आरोप, एसपी से की गयी शिकायत

- Advertisement -

छत्तीसगढ़
जीपीएम/स्वराज टुडे: जिले के
गौरेला निवासी संतोषी बाई राठौर ने अपने भाई के साथ एसपी ऑफिस जीपीएम में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि फूलबाई राठौर एवं विवेक जैन ( गोल्डी ) ने साजिश कर उनकी निजी भूमि को फर्जी तरीके से अक्षर राठौर पिता अशोक राठौर निवासी भदौरा के नाम पर रजिस्ट्री करा लिया है।

जब संतोषी बाई राठौर एवं उनकी बहन भावना राठौर इस संबंध में पूछताछ करने फूलबाई के घर पहुंचे, तो गोल्डी और फूलबाई ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की कोशिश की। आरोप है कि फूलबाई ने धमकी देते हुए कहा कि, “जैसे 8-10 साल पहले कैरोलिना और उसके भाई को मरवा के ठिकाने लगाया गया, वैसे ही तुम्हें भी मरवा दूंगी। मैं अपने पति को मरवा सकती हूं तो तुम क्या चीज हो।”

शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि संतोषी बाई के पति पिछले 10 वर्षों से लापता हैं और उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। पीड़िता ने आरोपियों से अपनी जान को गंभीर खतरा बताते हुए निष्पक्ष जांच एवं कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: नाम बदलकर कैफे में करने लगा नौकरी, मालिक की छोटी बेटी को भगाने से पहले चढ़ गया हत्थे, फिर पुलिस को सौंपने से पहले जमकर हुई खातिरदारी

यह भी पढ़ें: ‘मैं सनातनी लड़की होकर कहती हूं I Love Prophet Muhammad, जिसको FIR करना है कर दो’; UP के कानपुर में क्यों हो रहा ये बवाल?

यह भी पढ़ें: रात 12 बजे श्मशान घाट में रील बना रहे थे कुछ युवा, तभी एकाएक आने लगी खौफनाक आवाजें और हो गई एक की मौत, दहशत में पूरा गाँव

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -