कलात्मक और आध्यात्मिक विचारों की उत्कृत सृजनता भारतीय संस्कृति का श्रेष्ठ प्रकल्प है – डॉ. भरत शर्मा

- Advertisement -

मध्यप्रदेश
भोपाल/स्वराज टुडे: म. प्र. के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में “द हाट ऑफ़ आर्ट” संस्था द्वारा आयोजित भारत की सबसे बड़ी कला प्रदर्शनी श्रृंखला “आर्ट एक्सपो” में उक्त विचार विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत कर डॉ. भरत शर्मा, सदस्य – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने रखे । आपने मुंबई की संस्था द हाट ऑफ़ आर्ट की संस्थापक निदेशक सुश्री ज्योति यादव की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी की ऐसे आयोजन से देश में छुपी हुई प्रतिभाओं को एक स्थापित और विश्वसनीय मंच मिलता है जिससे वे अपनी कला के साथ ही भारतीय संस्कृति के संवर्धन और प्रचार प्रसार में सहभागी बन सकते है ।

IMG 20250516 WA0037

आपने कहा कि विचारो और सृष्टि की समझ को कला के माध्यम से सुंदर रूप में उकेरना एक उत्कृष्ट कला है जो भारतीय संस्कृति की समृद्धता को दर्शाती है। आपने प्रदर्शनी के सभी स्टाल पर जाकर कलाकारों को बधाई देकर प्रेरित किया कि वे ज़्यादा से ज़्यादा भारतीय संस्कृति के बारे में ज्ञान हासिल करे और उसे विश्व में अपनी कला के माध्यम से जन जन तक पहुँचाने में अपना योगदान दे।

१६ मई से १८ मई तक चलने वाली इस कला प्रदर्शनी में पूरे प्रदेश भर और भारत के कोने कोने से कलाकारों ने अपनी सहभागिता दिखाई है । प्रशिक्षित कलाकारों के अलावा नवीन कलाकारी और बाल कलाकारी की रचनाये और उनके प्रयास भी मोहक और सराहनीय रहे। संस्था के प्रेरणास्रोत विंदु दारासिंह को भी शुभकामनाएं प्रेरित की गई।

डॉ. भरत शर्मा का सम्मान संस्थापक निदेशक सुश्री ज्योति यादव ने किया और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एडीसीपी, इंदौर डॉ. सीमा अलावा और एएसपी मीनाक्षी पाठक सोनी ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धगण, प्रशासनिक अधिकारी और विशिष्ठ कला प्रेमी रिटायर्ड आईपीएस पचौरी, रचना जौहरी, एडसीपी आईपीएस आदित्य पटले, पद्मश्री जनक पलटा, वीरेंद्र पौराणिक, राकेश रावल आदि मौजूद रहे।

दीपक साहू

संपादक

- Advertisement -

Must Read

- Advertisement -

Related News

- Advertisement -