बिहार
पटना/स्वराज टुडे: पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या मामले में पुलिस ने सोमवार को शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार किया. जिसकी निशानदेही पर देर रात तक छापेमारी चली. इस दौरान पुलिस और अपराधी में मुठभेड़ हुआ.
पुलिस की गोली से अपराधी विकास उर्फ राजा ढेर हो गया. गोपाल खेमका हत्याकांड में हुए इस एनकाउंटर के बाद मंगलवार की सुबह मृतक अपराधी राजा की मां उस जगह पर पहुंची जहां उसके बेटे को पुलिस ने मार गिराया था.
बेटे को ढूंढने पहुंची मां
मालसलामी थाना के दाउदचक निवासी प्रदीप महतो का बेटा विकास उर्फ राजा (29 वर्ष) को पुलिस ने देर रात पौने तीन बजे ढेर कर दिया. उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया. वहीं मंगलवार की सुबह-सुबह सूचना मिलने पर राजा की मां बेटे को ढूंढने उस जगह पहुंची जहां राजा का एनकाउंटर हुआ था. राजा की मां बेहोश हो गयी.
राजा के परिजनों का हंगामा
राजा के परिजन सुबह-सुबह उस जगह पर पहुंचे जहां एनकाउंटर हुआ था. रोते-बिलखते परिजन हंगामा करते दिखे. उन्होंने बताया कि राजा चेन्नई में रहता था. उन्हें यकीन नही कि गोपाल खेमका हत्याकांड में राजा का हाथ हो सकता है. राजा की मां अपने बेटे की लाश को ढूंढने इधर-उधर भटकती रही. घर की अन्य महिलाएं भी शव को ढूंढ रही थी. हालांकि राजा के शव को पुलिस ने पहले ही पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था.
यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे गरीबों की संख्या बढ़ रही, पैसा कुछ अमीरों के हाथों में केंद्रित हो रहा: गडकरी
यह भी पढ़ें: बेटी बोलती रही पापा मैं डैम में गिर जाऊंगी, लेकिन पिता पर Reel बनाने का भूत सवार था…

Editor in Chief